समीक्षा बैठक में दिए निर्देश: अपराधों पर।लगे अंकुश, आमजन के साथ पुलिस का व्यवहार हो अच्छा

शिवपुरी। बायपास रोड स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में आज 1 मार्च को पुलिस महानिरीक्षक जोन ग्वालियर अरविन्द कुमार सक्सेना व्दारा अपराध समीक्षा बैठक ली गई। जिसमें  आईजी ने कहा कि आमजन कोला अपने घर या दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए प्रेरित करें। अपराध समीक्षा बैठक मे पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़, सभी एसडीओपी एवं सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे । पुलिस महानिरीक्षक  द्वारा अपराधों की समीक्षा करते हुए यह दिशा निर्देश दिए–

  1. सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र मे बीट एवं माइक्रो बीट प्रणाली को प्रभावी तरीके से लागू करें ।
  2. थानों मे जप्त वाहनों का निकाल करें ।
  3. सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुये व्यपारियों को सीसीटीव्ही कैमरे लगाने के लिये प्रोत्साहित करें ।
  4. गुड सेमेरिटन योजना के अंतर्गत घातक दुर्घटना मे पीड़ित की जान बचाने एवं गोल्डन आवर्स के भीतर अस्पताल पहुंचाने पर उचित पुरुष्कार प्रदाय कराये जाने के लिये कार्यवाही सुनिश्चित करें ।
  5. आगामी त्योहारों होली, रंगपंचमी को देखते हुये क्षेत्र मे निगरानी रखें ।
  6. थाने में आने वाले फरियादी से अच्छा व्यवहार करेंगे एवं गंभीरता से उनकी समस्या को सुनकर उचित कार्यवाही करेंगे ।
  7. चिन्हित एवं गंभीर अपराधों में कार्यरवाही करते हुये ज्यादा से ज्यादा प्रकरणों में आरोपियों की गिरफ्तारी कर निराकरण करेंगे।
  8. लंबित अपराधों, मर्गों का निकाल समय सीमा मे करेंगे ।
  9. एसीएसटी के प्रकरणों मे तत्काल कार्यवाही करेँगे एवं राहत प्रकरणों का जल्द से जल्द निकाल करेंगे ताकि पीड़ित को राहत राशी समय पर मिल सके ।
  10. महिला संबंधी अपराधों को गंभीरता से लेते हुये पीड़िता को तत्काल पुलिस सहायता पहुंचाऐंगें एवं आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे ।
  11. थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियों स्मैक,गांजा, जुआ, सट्टा आदि पर पूर्णत: प्रतिबंध लगायेंगे ।
  12. थाना क्षेत्र में शांती व्यवस्था बनये रखने के लिए असमाजिक तत्वों पर कर्यवाही करेंगे, बारन्टीयों को गिरफ्तार कर अधिक से अधिक वारंट तामिल करायेंगे ।
  13. ऑपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिक बालक-बालिकाओं की दस्तयावी सुनिश्चित करेंगे।
  14. सी.एम हेल्पलाईन एंव जनसुनवाई की शिकायतों को गम्भीरता से लेकर उचित कार्यवाही करेंगे।
  15. भारतीय नागरिक सुरक्षा सहिंता की धारा 107 के तहत अपराधियों व्दारा अपराध से अर्जित सम्पति को न्यायालय से अटैच कराया जाना सनिश्चित करें।
  16. आदतन अपराधियों की जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।
  17. हिस्ट्रीशीटर, गुंडा-बदमाश एवं जिलाबदर के आरोपियों की समय-समय पर चेकिंग करेंगे।
  18. स्कूल एवं कोचिंग संस्थानों के आसपास पुलिस व्दारा प्रतिदिन भ्रमण किया जाये।
  19. सायबर अपराधों के संबंध मे जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को सायबर अपराधों के प्रति जागरुक करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page