कोलारस में चोरों ने की गश्त, चार घरों के ताले तोड़कर लाखों का माल समेटा बाहर से कमरे की कुंडी लगाकर निश्चिंत होकर दिया चोरी की वारदात को अंजाम
शिवपुरी। जिले के कोलारस नगर में शुक्रवार की रात चोरों ने रात्रि गश्त की, और चार घरों के ताले तोड़कर लाखों का माल समेट ले गए। चोरों ने घरों में सो रहे लोगों के कमरे की बाहर से कुंडी लगा दी, और फिर इत्मीनान से वारदात को अंजाम दिया। चोरी की इस घटना ने एक बार फिर पुलिस के रात्रि गश्त पर सवाल खड़े कर दिए।
कोलारस नगर के वार्ड क्रमांक 15 काली माता मंदिर के पास स्थित 4 घरों रवि जाटव, पातीराम, पृथ्वीराम और केशव जाटव को बीती रात चोरों ने निशाना बनाया। रवि ने बताया कि चोर उसके घर के एक कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखे 16 हजार रुपए नगद और चांदी के 4 सिक्के ले गए। जिस बक्से में सोने-चांदी के जेवर रखे थे, उसका ताला चोरों ने नहीं तोडा।
इसी क्रम में पृथ्वीराम ने बताया कि चोर मेरे घर से 100 ग्राम बजनी चांदी के चूड़े, 100 ग्राम की चंडी की जंजीर और सोने का एक ताबीज चुरा ले गए। वहीं पातीराम के घर भी चोरी की कोशिश हुई, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। उधर केशव जाटव की पत्नी गुड्डी जाटव ने बताया कि चोरों ने बाहर से कुंडी लगाकर हमें एक कमरे में बंद कर दिया। फिर दूसरे कमरे के ताले तोड़कर चोर सोने के दो मंगलसूत्र, कान के वाले, 500 ग्राम चांदी की करधौनी, दो जोड़ी चांदी की पायल और 42 हजार रुपए नगद पर हाथ साफ कर दिया। इन घरों के अंदर चाबी लगे दुपहिया वाहन भी खड़े थे, लेकिन चोरों ने उन्हें नहीं चुराया। एक ही रात में 4 घरों में चोरी की वारदात में कोलारस पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू के दी है।
[…] शिवपुरी। जिले की नरवर तहसील के ग्राम फूलपुर में स्थित राशन की दुकान पर आया तीन माह का राशन रातोरात सेल्समैन ने गायब कर दिया। यह आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने शनिवार को चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलने पर प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। ग्राम फूलपुर के ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार को जब वे लोग कंट्रोल की दुकान पर राशन लेने गए, तो दुकान बंद थी, और दुकान के बाहर सड़क पर राशन बिखरा हुआ था। साथ हीं किसी वाहन के पहिए के निशान भी नजर आ रहे थे, जिसे देखकर ग्रामीणों को यह समझते देर नहीं लगी कि रातोरात सेल्समैन भारत जाटव ने तीन माह का आया राशन ब्लेक में बेच दिया। राशन ना मिलने और दुकान से राशन रातोरात बेचे जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह इकठ्ठा होकर चक्काजाम कर दिया। सूचना पर ग्रामीणों को समझाने पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें भरोसा दिलाया कि उन्हें तीन माह का राशन दिलवाया जायेगा। […]