तीन माह का राशन सेल्समैन ने किया गायब, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

तीन माह का राशन सेल्समैन ने किया गायब, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

शिवपुरी। जिले की नरवर तहसील के ग्राम फूलपुर में स्थित राशन की दुकान पर आया तीन माह का राशन रातोरात सेल्समैन ने गायब कर दिया। यह आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने शनिवार को चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलने पर प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
ग्राम फूलपुर के ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार को जब वे लोग कंट्रोल की दुकान पर राशन लेने गए, तो दुकान बंद थी, और दुकान के बाहर सड़क पर राशन बिखरा हुआ था। साथ हीं किसी वाहन के पहिए के निशान भी नजर आ रहे थे, जिसे देखकर ग्रामीणों को यह समझते देर नहीं लगी कि रातोरात सेल्समैन भारत जाटव ने तीन माह का आया राशन ब्लेक में बेच दिया।
राशन ना मिलने और दुकान से राशन रातोरात बेचे जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह इकठ्ठा होकर चक्काजाम कर दिया। सूचना पर ग्रामीणों को समझाने पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें भरोसा दिलाया कि उन्हें तीन माह का राशन दिलवाया जायेगा।

तीन माह का राशन सेल्समैन ने किया गायब, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

राशन न मिलने से गुस्साए ग्रामीण जाम लगाते हुए

2 thoughts on “तीन माह का राशन सेल्समैन ने किया गायब, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम”
  1. […] शिवपुरी। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी राजेन्द्र प्रसाद सोनी के निर्देशन में रंजना चतुर्वेदी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी की अध्यक्षता में निम्नानुसार स्थानों पर विधिक साक्षरता शिवि का आयोजन किया गया- 1-दिनांक 28.06.2025 को आंगनवाडी केन्द्र वार्ड नं. 22 शिवपुरी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित महिलाओं को नालसा (तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण पीड़ितों के लिऐ विधिक सेवा योजना, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनिमय आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की। 2- दिनांक 28.06.2025 को सर्किल जेल शिवपुरी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित बंदियों को निशुल्क विधिक सहायता, जेल अपील, प्लीबारगेनिंग, बंदियों के आधिकार आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गयी। […]

  2. […] शिवपुरी। शहर के वार्ड 21 शितोले की कोठी के पास रहने वाले महिला-पुरुषों ने राशन न मिलने से नाराजगी जताते हुए सड़क पर बोरिया और राशनकार्ड रखकर विरोध दर्ज कराया। स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले ही महीने 10 तारीख तक राशन मिल जाता था, लेकिन इस बार महीना खत्म होने को आया, लेकिन राशन का अता पता नहीं है। स्थानीय महिला बिमला, गीता और विनोद का कहना है कि सेल्समैन कभी राशन ना आने तो कभी मशीन खराब होने की बात कहकर राशन देने में आनाकानी करता है। महीने की शुरुआत में राशन मिल जाता है, तो पूरा महीना आसानी से गुजर जाता है, लेकिन इस बार तो महीना खत्म होने में अब एक दिन ही बचा है, लेकिन कंट्रोल की दुकान पर ताला लटका हुआ है। नाराज लोगों का कहना है कि सेल्समैन को बदला जाए, क्योंकि पहले वाला सेल्समैन समय पर राशन देता था। उधर सेल्समैन दिनेश गौड का कहना है कि इस बार 3 माह का राशन देना है, इसलिए वितरण में देरी हो गई। साथ ही तौल कांटा भी खराब हो गया, जिसे सुधरवाने के बाद जल्द ही राशन वितरण किया जायेगा। […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page