शिवपुरी। पीएमजी बन चुके शिवपुरी के शासकीय पीजी कॉलेज में मंगलवार की सुबह उस समय विद्यार्थी दहशतज़दा हो गए, जब एक पेपर देने आए छात्र को परीक्षा कक्ष में ही नकाबपोश युवकों ने पीट दिया।
शासकीय पीजी कॉलेज शिवपुरी में आज शुभ 10 बजे बीएड थर्ड ईयर का पेपर चल रहा था। इस दौरान एक छात्र की पेपर में बैठते समय ड्यूटी पर तैनात प्रोफेसर से हल्की कहासुनी हो गई। इसके कुछ देर बाद 5-6 लड़के चेहरे पर कपड़ा बांधकर आए, और उक्त छात्र के साथ जमकर मारपीट कर दी। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात प्रोफेसर ने भी कुछ नहीं कहा।
इस दौरान संविधान दिवस मना रहे अभाविप के पदाधिकारियों से पीड़ित छात्र ने अपना दर्द बयां किया। साथ ही उसने कहा कि मैं पुलिस में भी शिकायत करूंगा।