भतीजा और उसके दोस्त कर रहे रंगदारी, पूर्व राज्यमंत्री जोड़ रहे हाथ, मांग रहे माफी किसान बूट हाउस पर हुई घटना के खिलाफ एसपी को सौंपा व्यापारियों ने ज्ञापन, गेट पर थे राठखेड़ा
शिवपुरी शहर के मुख्य बाजार कोर्ट रोड पर बीते शुक्रवार की रात किसान बूट हाउस में घुसकर तीन युवकों ने रंगदारी दिखाई थी। जिसके खिलाफ सोमवार को शहर के दुकानदारों ने एसपी को ज्ञापन सौंपा। जब व्यापारी ज्ञापन देकर बाहर आए तो एसपी ऑफिस के गेट पर पूर्व पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा हाथ जोड़कर माफी मांग रहे थे। क्योंकि दुकान में घुसकर रंगदारी करने वाले युवकों ने पूर्व राज्यमंत्री की धमकी देकर उनके भतीजे ने मारपीट के दी थी।
ज्ञात रहे कि बीते शुक्रवार की रात शहर के कोर्ट रोड माधव चौक के पास स्थित किसान बूट हाउस में तीन युवक आए, और उन्होंने आते ही दुकान के कर्मचारी अमिताभ का गिरेबान पकड़कर उसके साथ धक्का मुक्की कर दी थी। चूंकि उस समय दुकान में और भी ग्राहक थे, जो इस तरह की गुंडागर्दी को देखकर सहम गए थे। कर्मचारी का गिरेबान पकड़कर उठाने वाले युवक ने खुद को पूर्व राज्यमंत्री का भतीजा बताकर अपना रुतबा दिखाया।
तीनों युवकों द्वारा की गई यह दबंगई दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। बाद में पता चला कि दुकान में दबंगी करने वालों में पूर्व पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा का भतीजा रिंकू राठखेड़ा,,पवन धाकड़ और उसका भाई शीलू धाकड़ बताया गया। चूंकि रंगदारी के रहे इन युवकों को पता नहीं था कि उनकी दबंगई कमरे में कैद होंगी है। जब सीसीटीवी फुटेज सामने आए तो अब वो कर्मचारी को समझाने की बात कर रहे थे।
उक्त घटना के विरोध में शहर के दुकानदारों ने पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन दिए जाने की सूचना पूर्व राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा को लग गई थी, तो वे एसपी ऑफिस के गेट पर खड़े होकर व्यापारियों के बाहर आने का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही दुकानदार बाहर निकले तो सुरेश राठखेड़ा हाथ जोड़कर उनसे माफी मांगते हुए बोले कि आप लोगों ने तो मेरा 5 साल का कार्यकाल देखा था। यह बात सुनकर व्यापारी हंसने लगे, क्योंकि उनके कार्यकाल में उनका पूरा परिवार अलग-अलग विभाग संभाले हुए था।
ज्ञापन देकर आए दुकानदारों के हाथ जोड़ते राठखेड़ा
[…] शिवपुरी। आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर।कोलारस थाना क्षेत्र में रविवार की रात मक्का से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए शिवपुरी जिला अस्पताल से ग्वालियर रैफर किया गया। मैनपुरी उत्तरप्रदेश से मक्का भरकर महाराष्ट्र जा रहा ट्रक कोलारस में देहर्दा के पास अनियंत्रित होकर।पलट गया। यह हादसा रात 1 बजे हुआ, जिसके चलते हाइवे पर ट्रैफिक कम होने की वजह से ट्रक की चपेट में कोई दूसरा नहीं आया। इस हादसे में ट्रक ड्राइवर जमानत निवासी मोहना गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि क्लीनर को मामूली चोट आई है। घायल ड्राइवर को उपचार के।लिए ग्वालियर रैफर किया गया। […]