20 हजार लेकर करवा दी फर्जी शादी, साहब अब इसे बीबी मानूं या नहीं..? एक कमरे में कर दी शादी, और दे दिया फर्जी प्रमाण पत्र, ना ढाई लाख मिले, ना मिला दहेज
शिवपुरी कलेक्ट्रेट में मंगलवार को जनसुनवाई में कोलारस विधानसभा के तेंदुआ थाना क्षेत्र के ग्राम खेरोना डांग निवासी कपिल चिड़ार की शादी यह कहकर करवा दी कि शासन की ओर से ढाई लाख रुपए नगद और गृहस्थी का सामान मिलेगा।
कपिल ने बताया कि एक बंद कमरे में शादी करके एक फर्जी प्रमाण पत्र पकड़ा दिया। यह काम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कल्पना नामदेव और संदीप धाकड़ ने 20 हजार रुपए लेकर किया। अब कपिल कलेक्ट्रेट में अपने ढाई लाख रुपए और गृहस्थी का सामान के अलावा यह पूछने आया कि इसे मै अपनी बीबी मानूं या नहीं..?। क्योंकि शादी को तो वो खुद फर्जी बता रहा है.
[…] शिवपुरी। जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के ग्राम बामौरकला में मंगलवार की सुबह एक किसान जब खेत में ट्रेक्टर से बोवनी के रहा था। इसी बीच ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। वो तो किसान ने कूदकर अपनी जान बचाई। ग्राम बामौरकला निवासी बबलेश केवट आज सुबह अपने खेत पर बोवनी कर रहा था, तभी उसका ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पास स्थित नाले में जाकर पलट गया। ट्रेक्टर जब पलट रहा था, तभी बबलेश अपनी सूझबूझ से ट्रेक्टर से कूदकर जान बचाने में सफल हो गया, अन्यथा जनहानि हो जाती। बाद में करें की मदद से ट्रेक्टर से बाहर निकाला जा सका। पलटने से ट्रेक्टर में खराबी आ जाने से बबलेश की बोवनी में देरी हो गई, लेकिन उसकी जान बच गई। […]