शिवपुरी में जिंदा लोग परेशान, मुर्दों का नही हो पा रहा अंतिम संस्कार

शिवपुरी में जिंदा लोग परेशान, मुर्दों का नही हो पा रहा अंतिम संस्कार खनियाधाना के पहाड़ाखुर्द में बिना टीनशैड के मुक्तिधाम में तिरपाल की आड में हुई अंत्येष्टी

शिवपुरी। राजनीतिक शून्यता के दौर से गुजर रहे शिवपुरी जिले में जिंदा लोग भ्रष्टाचार से दुखी हैं, और मरने के बाद मुर्दों का भी अंतिम संस्कार नहीं हो पा रहा। शनिवार को एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ, जिसमें तिरपाल के नीचे बमुश्किल अंतिम संस्कार किया जा यह था।
खनियाधाना के ग्राम फाड़ाखुर्द में होने वाले 75 वर्षीय ओंकारलाल लोधी का शुक्रवार की सुबह 7 बजे निधन हो गया। परिवारजनों ने उनके अंतिम संस्कार की जब तक तैयारी की, तब तक तेज बारिश शुरू हो गई। चूंकि गांवबके मुक्तिधाम पर लगी टीनशैड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है, इसलिए परिवारजन बारिश रुकने का इंतजार करते रहे। जिसके फेर में 3 घंटे तक इंतजार करना पड़ा। शाम को जब मृत देह को लेकर मुक्तिधाम पर पहुंचे, तो फिर से बारिश शुरू हो गई। परिवारजनों ने आनन्-फानन में तिरपाल की व्यवस्था की, और बारिश के बीच बमुश्किल ओंकारलाल का अंतिम संस्कार किया जा सका।
शिवपुरी में यह हालात तब हैं, जबकि बीते वर्ष भी बारिश के मौसम में इसी तरह के अंतिम संस्कार के फोटो वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन के अधिकारियों ने सभी गांव के मुक्तिधाम सुधारे जाने के निर्देश दिए थे। लेकिन जिले में केवल वो ही काम किए जाते हैं, जिसमें माल मिलता है,। यही वजह है कि हालात अभी भी जस के तस बने हुए हैं।

शिवपुरी में जिंदा लोग परेशान, मुर्दों का नही हो पा रहा अंतिम संस्कार

One thought on “शिवपुरी में जिंदा लोग परेशान, मुर्दों का नही हो पा रहा अंतिम संस्कार”
  1. […] शिवपुरी। एक कहावत है कि रस्सी जल गई, पर बल नहीं गए। यह कहावत पीडब्ल्यूडी के पूर्व राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा के परिवारजनों पर सटीक साबित हो रही है। क्योंकि पूर्व मंत्री की कुर्सी गए 2 साल हो गए, लेकिन परिजनों की दादागिरी अभी भी चल रही है। हुआ यह कि शुक्रवार की रात शहर के कोर्ट रोड माधव चौक के पास स्थित किसान बूट हाउस में तीन युवक आए, और उन्होंने आते ही दुकान के कर्मचारी अमिताभ का गिरेबान पकड़कर उसके साथ धक्का मुक्की करने लगे। चूंकि उस समय दुकान में और भी ग्राहक थे, जो इस तरह की गुंडागर्दी को देखकर सहम गए। कर्मचारी का गिरेबान पकड़कर उठाने वाले युवक ने खुद को पूर्व राज्यमंत्री का भतीजा बताकर अपना रुतबा दिखाया। तीनों युवकों द्वारा की गई यह दबंगई दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बाद में पता चला कि दुकान में दबंगी करने वालों में पूर्व पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा का भतीजा रिंकू राठखेड़ा,,पवन धाकड़ और उसका भाई शीलू धाकड़ बताया गया। चूंकि रंगदारी के रहे इन युवकों को पता नहीं था कि उनकी दबंगई कमरे में कैद होंगी है। जब सीसीटीवी फुटेज सामने आए तो अब वो कर्मचारी को समझाने की बात कर रहे हैं। कोतवाली पुलिस ने भी इस मामले में पवन धाकड़ व दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जबकि कर्मचारी की कॉलर पकड़कर उसे धमकाने वाला रिंकू राठखेड़ा स्पष्ट नजर आ रहा है। यानि कुर्सी जाने के बाद भी प्रशासनिक गलियारों में पकड़ अभी बाकी है, क्योंकि उनके ऊपर केंद्रीय मंत्री का हाथ है। […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page