चार साल पहले हुई युवती की हत्या का बदला पिता-पुत्र की हत्या कर लिया बदला
शिवपुरी। जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के ग्राम राजापुर से गायब पिता-पुत्र के गायब होने का राजफाश रविवार को उस समय हो गया, जब उनकी लाश मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की सीमा पर स्थित एक कुएं से पुलिस ने बरामद की। महत्वपूर्ण बात यह है कि इस दोहरे हत्याकांड को 4 साल पूर्व की गई एक युवती की हत्या के प्रतिशोध में की गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पिछोर के ग्राम राजापुर में रहने वाले हरगोविंद लोधी (50) एवं उनका पुत्र पुष्पेंद्र लोधी (24) बीते शनिवार को अपने खेत से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गए थे। यह दोनों जब गायब हुए तो खेत पर उनकी खून से सनी चप्पलों के मिलने से परिजन किसी अनहोनी की आशंका जता रहे थे। पिछोर पुलिस ने पिता-पुत्र की गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी।
रविवार को गायब हुए पिता-पुत्र के खेत से 8 किमी दूर बबीना क्षेत के एक कुएं से लाश बरामद की गई। दोनों की हत्या कुल्हाड़ी और लाठियों से करने के बाद दोनों प्रदेशों की सीमा पर स्थित कुएं में इसलिए फेंक दी गई, ताकि पुलिस वहां तक ना पहुंच सके।
4 साल पहले हुई हत्या में आरोपी था मृतक
पिछोर के ग्राम राजापुर में रहने वाली अभिलाषा लोधी की हत्या वर्ष 2021 में हुई थी, जिसमें आरोपी हरगोविंद लोधी था। जिसके चलते हरगोविंद जेल में भी रहा था। इस दौरान हरगोविंद का परिवार अपनी पुश्तैनी जमीन छोड़कर बांचरौन चौराहे पर किराए के मकान में रह रहे थे। इस दौरान हरगोविंद की जमीन पर अभिलाषा के परिजनों ने जमीन पर कब्जा कर लिया था। जेल से छुटने के बाद हरगोविंद ने जब धारा 250 के तहत प्रकरण प्रशासन ने लगाया, तो फैसला उसके पक्ष में आया। जिसके बाद पिता और पुत्र अपनी पैट्रिक जमीन पर कब्जा करने के लिए जब शनिवार को गए, तो मृतका अभिलाषा के परिजनों ने उनकी हत्या कर लाश कुएं में फेंक दी। इस मामले।में मृतकों के परिजनों ने ज्ञान सिंह, हितेंद्र लोधी, दिनेश लोधी, अनिल लोधी, पुष्पेंद्र लोधी, रूबी लोधी और ब्रखभान लोधी पर हत्या का आरोप लगाया है। पिछोर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


[…] शिवपुरी शहर के मुख्य बाजार कोर्ट रोड पर बीते शुक्रवार की रात किसान बूट हाउस में घुसकर तीन युवकों ने रंगदारी दिखाई थी। जिसके खिलाफ सोमवार को शहर के दुकानदारों ने एसपी को ज्ञापन सौंपा। जब व्यापारी ज्ञापन देकर बाहर आए तो एसपी ऑफिस के गेट पर पूर्व पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा हाथ जोड़कर माफी मांग रहे थे। क्योंकि दुकान में घुसकर रंगदारी करने वाले युवकों ने पूर्व राज्यमंत्री की धमकी देकर उनके भतीजे ने मारपीट के दी थी। ज्ञात रहे कि बीते शुक्रवार की रात शहर के कोर्ट रोड माधव चौक के पास स्थित किसान बूट हाउस में तीन युवक आए, और उन्होंने आते ही दुकान के कर्मचारी अमिताभ का गिरेबान पकड़कर उसके साथ धक्का मुक्की कर दी थी। चूंकि उस समय दुकान में और भी ग्राहक थे, जो इस तरह की गुंडागर्दी को देखकर सहम गए थे। कर्मचारी का गिरेबान पकड़कर उठाने वाले युवक ने खुद को पूर्व राज्यमंत्री का भतीजा बताकर अपना रुतबा दिखाया। तीनों युवकों द्वारा की गई यह दबंगई दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। बाद में पता चला कि दुकान में दबंगी करने वालों में पूर्व पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा का भतीजा रिंकू राठखेड़ा,,पवन धाकड़ और उसका भाई शीलू धाकड़ बताया गया। चूंकि रंगदारी के रहे इन युवकों को पता नहीं था कि उनकी दबंगई कमरे में कैद होंगी है। जब सीसीटीवी फुटेज सामने आए तो अब वो कर्मचारी को समझाने की बात कर रहे थे। उक्त घटना के विरोध में शहर के दुकानदारों ने पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन दिए जाने की सूचना पूर्व राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा को लग गई थी, तो वे एसपी ऑफिस के गेट पर खड़े होकर व्यापारियों के बाहर आने का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही दुकानदार बाहर निकले तो सुरेश राठखेड़ा हाथ जोड़कर उनसे माफी मांगते हुए बोले कि आप लोगों ने तो मेरा 5 साल का कार्यकाल देखा था। यह बात सुनकर व्यापारी हंसने लगे, क्योंकि उनके कार्यकाल में उनका पूरा परिवार अलग-अलग विभाग संभाले हुए था। […]