पानी बना परेशानी, फसलों को नुकसान, विधायक ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन
फसलों को हुए नुकसान का कराया जाए सर्वे, शिवपुरी और पिछोर में किसान अधिक परेशान
शिवपुरी। पूरी तरह से प्रकृति पर आश्रित अन्नदाता इन दिनों चिंतित है, क्योंकि लगातार हो रही बारिश से उसकी बोवनी का बीज गलकर नष्ट होने की कगार पर जा पहुंचा। किसानों की इस पीड़ा से शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन ने सोमवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सर्वे की मांग की।
कभी बारिश समय पर ना होने से किसान का बीज जल जाया करता था, लेकिन इस बार बारिश का दौर जब शुरू हुआ, तो रुकने का नाम नहीं ले रही।जिसके चलते जिन किसानों ने पहली बारिश के दौरान बोवनी के दी थी, और छोटे पौधे निकल आए थे, वो अब खेत में पानी भरा होने की वजह से गलने की स्थिति में जा पहुंचे। इतना ही नहीं कई खेतों में तो अंकुरण आने से पहले ही बीज पानी में गलने की कगार पर जा पहुंचा। ज्ञात रहे कि जुलाई माह में शुरू हुई बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही, जिसके चलते नदी-नाले तो उफन ही रहे हैं, खेतों में भरा पानी भी सूखने का नाम नहीं ले रहा। उफनते नदी नालों से तो लोग किसी तरह निकल पा रहे हैं, लेकिन किसान जो मौसम की मार झेल था है, उससे उसके परिवार के भविष्य पर ही सवाल खड़े हो गए हैं।
चूंकि इन दिनों खेतों में फसलें लहलहाने लगती थी , लेकिन इस बार खेत बोवनी के बाद भी वीरान ही नजर आ रहे हैं। क्योंकि लगातार हो रही बारिश की वजह से खेत तालाब बने हुए हैं, और पानी ना सूखने की वजह से फसलों को बड़ा नुकसान होना तय माना जा रहा है।
लगातार हो रही बारिश से खराब हो रही फसलों की शिकायत लेकर किसान विधायक देवेंद्र जैन से मिले, तो उन्होंने किसानों की इस पीड़ा को शासन तक पहुंचाने के लिए आज कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें विधायक ने उल्लेख किया है कि वैसे तो पूरे जिले में ही लगातार हो रही बारिश ने किसान को बड़ा नुकसान पहुंचाया है, लेकिन शिवपुरी और पिछोर में स्थिति अधिक खराब है। इसलिए प्रशासन बारिश रुकने के बाद खेतों का सर्वे करके हुए नुकसान का आंकलन करे।
कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते शिवपुरी विधायक जैन