केंद्रीय मंत्री के दावे के खिलाफ जिले में रसद माफिया हावी
पिछोर में पकड़ा पीडीएस का चावल, जिले की कई कंट्रोल की दुकानों। से गायब किया 3 माह का राशन
शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि मेरे संसदीय क्षेत्र में मफ़ियाराज नहीं चलेगा। इसके विपरीत शिवपुरी जिले में भूमाफिया के अलावा रसद माफिया भी पूरी तरह हावी है। बुधवार को खाद्य विभाग की टीम ने पिछोर में पीडीएस का चावल पकड़ा। ज्ञात रहे कि जिले की कंट्रोल की दुकानों से 3 माह का राशन भी खुर्दबुर्द कर दिया गया।
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देश पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) में अनियमितताओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पिछोर में बड़ी कार्रवाई की गई है।
इसी क्रम में आज बुधवार को तहसील पिछोर में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी जगदीप सिंह एवं थाना पिछोर के प्रधान आरक्षक दिलीप राजावत की संयुक्त टीम ने वाहन क्रमांक MP33G0322 की जांच की। जांच के दौरान वाहन में हाथ से सिली हुई 20 बोरियों में कुल 9 क्विंटल चावल लोड पाया गया, जो बिना वैध दस्तावेज के परिवहन किया जा रहा था। वाहन चालक कमलेश गुप्ता द्वारा चावल को निजी उपयोग का बताया गया, किंतु वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।
जांच में संदेहास्पद पाए गए चावल को संस्था प्रबंधक पंकज गुप्ता की उपस्थिति में उचित मूल्य दुकान क्रमांक 0507049 के विक्रेता बीरेन्द्र चौधरी की सुपुर्दगी में दिया गया। साथ ही पिकअप वाहन को जब्त कर थाना पिछोर की अभिरक्षा में सौंपा गया। संबंधित वाहन चालक कमलेश गुप्ता पुत्र स्व. कालूराम गुप्ता के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की निगरानी के लिए नियमित निरीक्षण जारी रहेंगे तथा अनियमितता पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
वो वाहन जिसमें भरा था पीडीएस का चावल