आरोप:निर्दोष पर कार्यवाही व अभद्र व्यवहार के खिलाफ सरपंच ने शुरू की भूख हड़ताल
शिवपुरी। जिले के अमोला थाना क्षेत्र में सिरसौद गाँव के सरपंच अतर सिंह लोधी के नेतृत्व में अमोला थाना प्रभारी राजकुमार चाहर के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। आरोप है कि थाना प्रभारी ने एक खेत से शराब पकड़े जाने के मामले में मुख्य आरोपी पर कार्यवाही न करते हुए एक निर्दोष व्यक्ति को आरोपी बना दिया, जिससे सरपंच और ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया है।
बताया जा रहा है कि सरपंच अतर सिंह लोधी ने थाना प्रभारी से निर्दोष व्यक्ति को छोड़कर असली आरोपी पर कार्यवाही करने की अपील की थी, लेकिन इसके बदले उन्हें थाना प्रभारी ने अपमानित कर भगा दिया। जिसके विरोध में सरपंच अतर सिंह लोधी ने गाँव के सभी लोगों के साथ काली माता मंदिर के सामने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है। सरपंच ने यह भी प्रतिज्ञा ली है कि जब तक अमोला थाना प्रभारी को हटाया नहीं जाता, तब तक वह अन्न जल ग्रहण नहीं करेंगे और स्नान भी नहीं करेंगे। बुधवार को सरपंच के साथ दूसरी पंचायतों के सरपंच भी धरने में शामिल हो गए।