December 23, 2024

शिवपुरी पुलिस ने हत्या के अपराध मे तुरत कार्यवाही करते हुये थाना सुभाषपुरा के ग्राम इंदरगढ़ मे हुई हत्या के मामले मे 04 आरोपियों को घटना के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।

बीते 26 नवंबर को थाना सुभाषपुरा पर देहाती नालसी पर सूचना प्राप्त हुई कि फरियादी राजकुमार पुत्र विष्णु जाति जाटव उम्र 18 साल निवासी ग्राम दौरार थाना मोहना जिला ग्वालियर ने मेडीकल कालेज शिवपुरी मे रिपोर्ट किया कि दिनांक 26.11.2024 को दोपहर करीब 11 बजे मै अपने भाई नारद जाटव के साथ, मामा करन सिंह जाटव के यहां ग्राम इंदरगढ गया था। जहां पर मेरे मामा के परिजनों का नल कनैक्शन पानी लेने के विवाद पर आऱोपीगण 01. बैताल धाकड पुत्र 02.जसवंत धाकड 03.निक्की उर्फ अवधेश धाकड 04.अंकेश धाकड 05.मोहरपाल धाकड 06. पदम धाकड 07. विमल धाकड 08. दाधाबाई धाकड ग्राम इंदरगढ थाना सुभाषपुरा जिला शिवपुरी ने मेरे भाई नारद जाटव को मां बहन की गंदी गंदी गालियां देते हुए डण्डे से जान से मारने की नीयत से मारपीट की, मारपीट से आई चोटों से दोराने ईलाज नारद जाटव की मृत्यु हो गई । उक्त रिपोर्ट पर से थाना सुभाषपुरा पर अपराध क्रं. 227/24 धारा 296,103(1),191(2), 191(3),190 बीएनएस 3(1)(r),3(1)(s),3(2)(v) एससीएसटी एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के द्वारा घटना मे संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिए। अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं सीएसपी शिवपुरी संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन मे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम गठित की गई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये उप पुलिस अधीक्षक अजाक को मामले की विवेचना सौंपी गई। उप पुलिस अधीक्षक अजाक के मार्गदर्शन मे थाना सुभाषपुरा एवं थाना सतनबाड़ा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर से प्रकरण के 04 आरोपी 1. निक्की उर्फ अवधेश धाकड पुत्र पदम सिंह धाकड़ उम्र 24 साल 2. अंकित उर्फ अंकेश पुत्र बैताल सिंह धाकड़ उम्र 23 साल 3. मोहरपाल धाकड़ पुत्र मोतीलाल धाकड़ उम्र 44 साल 4. पदम सिंह धाकड़ पुत्र मोतीलाल धाकड़ निवासीगण ग्राम इंदरगण थाना सुभाषपुरा को कस्बा सुभाषपुरा से गिरफ्तार किया गया । शेष चार आरोपियों की तलाश जारी है ।
इनकी रही भूमिका –

आरोपियों की गिरफ्तारी में उप पुलिस अधीक्षक अजाक अवनीश शर्मा, थाना प्रभारी सुभाषपुरा उनि राजीव दुवे, थाना प्रभारी सतनबाड़ा उनि सुनील राजपूत एवं उनकी पुलिस टीम ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page