December 23, 2024

शिवपुरी।करेरा थाना पुलिस ने 26 नवंबर को दौराने कस्बा भ्रमण कामाक्षा मंदिर के पास मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि राज उर्फ छोटू परिहार नि० दिनारा का अपने साथी के साथ चोरी की मोटर सायकिल बेचने के लिये गल्ला मंडी के पीछे खडा हुआ है।

मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु पहुंचा तो दो व्यक्ति पुलिस के बाहन व फोर्स को देख कर भागने लगे तभी हमराही बल की मदद से उन्हे पकडा उनका नाम पता पूछा तो मो०सा० चलाने वाले ने अपना नाम राज उर्फ छोटू पुत्र राजू परिहार उम्र 19 साल नि० तलैया मोहल्ला थाना प्रेमनगर झांसी हाल सिद्धपुरा चंदावरा रोड दिनारा व पीछे बैठे लङके ने अरुण आदिवासी पुत्र महेन्द्र आदिवासी उम्र 18 साल नि० सिद्धपुरा चंदावरा रोड दिनारा का होना बताया आरोपी राज उर्फ छोटू परिहार नि० तलैया मोहल्ला थाना प्रेमनगर झांसी हाल सिद्धपुरा चंदावरा रोड दिनारा के कब्जे से 01 मोटर सायकिल होण्डा शाइन कम्पनी की मिली। मोटर साइकिल बिना नम्बर की होना पाई गई जिसके सबंध में कागजात चाहे तो बाहन के कागजात मोके पर नही दिये तथा उक्त मोटर साइकिल को चोरी कर बैचना पाया गया मोके पर उक्त मोटर सायकिल को विधिवत जप्त कर दोनों आरोपियों को समक्ष पंचान गिरफ्तार किया गया। बाद दोनों आरोपियों के विधिवत मैमों लिये गये जिसमें उनके द्वारा 02 मोटर सायकिल आरोपी अरुण आदिवासी पुत्र महेन्द्र आदिवासी उम्र 18 साल नि0 सिद्धपुरा चंदावरा रोड दिनारा के घर पर छुपाकर रखना बताया जिसे हमराही फोर्स के साथ जाकर मौके से बरामद की गई। आरोपीगणों को विधवत गिरफ्तार कर एवं चोरी की गई 03 मोटर सायकिल थाने लाये आरोपीगण के विरूद्ध थाना करैरा पर अप0क्र0 893/24 धारा 303(2),317(4),317 (5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया है। गिरफ्तार शुदा आरोपीगणो से चोरी की मोटर सायकिल खरीदने व बेचने वालों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है ।
सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी निरी० विनोद सिंह छावई, उनि देवेन्द्र सिहं तोमर, आर 338 हरेन्द्र गुर्जर, आर 965 सुरेन्द्र रावत, आर 895 राधेश्याम जादौन, आर 670 देवेश तोमर, आर 639 सोनू श्रीवास्तव आर 1011 संदीप चौहान, आर 260 गजेन्द्र चौहान ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page