December 22, 2024

शिवपुरी। झूठे बलात्कार के केश मे फसाने की धमकी देकर पैसे मांगने एवं फरियादी के साथ मारपीट करने बाले आरोपियों को मय 12 बोर बन्दूक के साथ थाना अमोला पुलिस ने किया गिरफ्तार है।

बीते 28 नवंबर को फरियादी हरीसिंह पुत्र स्व. जगना कुशवाह उम्र 49 साल निवासी ग्राम सिलानगर मजरा पटपरा हरीसिंह का ढेरा थाना अमोला जिला शिवपुरी ने बताया कि सुबह करीब 10  बजे उसके घर हाकिम सिंह कुशवाह पुत्र स्व. लखपत कुशवाह उम्र 84 साल निवासी भीमपुर थाना नरवर, ओमप्रकाश उर्फ रामप्रकाश लोधी उर्फ गुड्डा पुत्र मेहरवान लोधी निवासी नयाखेडा थाना भौंती, मलखान सिंह कुशवाह पुत्र हाकिम सिंह कुशवाह निवासी भीमपुर थाना नरवर, रंजनी पत्नि रामप्रकाश उर्फ गुड्डा लोधी निवासी ग्राम नयाखेडा थाना भौंती जिला शिवपुरी आये थे और कहने लगे कि तुम हमे 50 हजार रुपये दो तो हम तेरे लड़के का नाम बलात्कार के केश मे नही लिखाऐगे एवं कहने लगे की हम लोगों ने बडे-बडों को केशो मे फसवा कर जेल मे डलबा दिया है। इस बात से डरकर फरियादी ने इन लोगो को 15000 रुपये दे दिये थे। शेष रुपये शाम को दे देने को कहा । इसके बाद शाम 5 बजे हाकिम सिंह कुशवाह का लड्का मलखान कुशवाह जो 12 बोर बन्दूक लिये था एवं उसके साथी पैसे लेने आये और बन्दूक के बट से फरियादी की मारपीट कर भाग गये थे। उक्त रिपोर्ट पर से थाना अमोला पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी अमन सिंह राठौड के निर्देशन में एवं अति०पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मूले, एसडीओपी करैरा श्शिवनारायण मुकाती द्वारा अपराध सदर के आरोपी गणों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश प्राप्त हुऐ उक्त निर्देशो के तारतम्य मे थाना थाना प्रभारी अमोला राज कुमार सिंह चाहर को जरिये मुखविर सूचना मिली की सिलानगर रोड नारही से पहले तरीपुरा तिराहा के पास दो मोटर सायकल पर तीन व्यक्ति एक औरत साथ मे एक बन्दूक लिये खडे है । सूचना की तस्दीक हेतु मय फोर्स के सिलानगर रोड नारही तरीपुरा तिराहा से पहले पहुंचा तो मुखविर द्वारा बताये गये हुलिये के आदमी मय मोटर सायकल के खडे मिले जिसे हमराही फोर्स की मदद से घेरकर पकडा अपराध क्रमांक 214/24 धारा 308 (2),119 (1), 115(2), 351(3),3(5) भारतीय न्याय संहिता (BNS) में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी अमोला राज कुमार सिंह चाहर, सउनि बासुदेव प्रसाद, सउनि. दिवाकर सिंह सिकरवार, प्र. आर. हरदयाल जोशी आर. नीतेन्द्र, राजपाल, शिवम विश्वकर्मा, पवन राठौर, आर. रामनरेश राठौर, सैनिक रामबाबू यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

पुलिस गिरफ्त में झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर रुपए वसूलने v मारपीट करने वाले आरोपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page