पत्नी ने प्रेमी साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट
मायके से लौटते समय रास्ते में दिया वारदात को अंजाम। शादी के दौरान अग्रि के सात फेरे लेकर सात वचन भी लिए जाते हैंं।मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के गुलरिहा ग्राम की रहने वाली रतमनिया सिंह गोंड़ ने भी जुलाई 2024 को अपनी शादी के दौरान ऐसे ही सात वचन पंडित के सामने लिए थे। लेकिन इन वचनों पर उसका प्रेम इस कदर हावी हुआ कि बीते मंगलवार की देर शाम उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी को गिरफ्तार कर उसके प्रेमी की तलाश शुरू कर दी है। महत्वपूर्ण बात यह है कि वारदात को उस समय अंजाम दिया गया, जब मृतक अपनी पत्नी को उसके मायके घुमाने के बाद वापस लौट रहा था।
चितरंगी थाना अंतर्गत बगदरा चौकी के ग्राम जगमार में रहने वाले बिंदु सिंह गोंड़ (22) पुत्र रामरक्षा सिंह गोंड़, की शादी जुलाई 2024 को गुलरिहा निवासी 21 वर्षीय रतमनिया सिंह गोंड़ के साथ हुई थी। बिंदु मुंबई में काम करता था और जब वो वहां से लौटकर आया तो मंगलवार को अपनी पत्नी रतमनिया को उसके मायके में अपने ससुरालियों से मिलवाने के लिए ले गया था। दिन भर अपनी ससुराल में रुकने के बाद देर शाम लगभग 7 बजे बिंदु अपनी पत्नी के साथ वापस अपने घर आने के लिए ससुराल से विदा लेकर रवाना हुआ। वो इस बात से अनजान था कि उसकी पत्नी ने लौटते समय उसकी जिंदगी का सौदा रास्ते में ही कर दिया है।
शाम लगभग 7.30 बजे जब यह पति-पत्नी नैकहवा कसदा पुलिया के पास पहुंचे, तभी रतमनिया का प्रेमी अपने एक अन्य साथी के साथ वहां आया और उसने आते ही बिंदु पर लाठी व धारदार हथियार से सिर पर हमला कर दिया। एकाएक हुए हमले से बिंदु जब तक कुछ समझ पाता, तब तक उसकी पत्नी ने अपने पति को बचाने की बजाए उसकी जान लेने में अपने प्रेमी का ही साथ दिया। महिला के प्रेमी व उसके साथी ने बिंदु पर उस समय तक मारपीट की, जब तक उसके प्राण-पखेरू उड़ नहीं गए। हत्या करने के बाद महिला का प्रेमी व उसका साथी मौके से भाग गए।
सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पत्नी द्वारा सुनाई गई कहानी में शंका पैदा होने पर जब रतमनिया से सख्ती से पूछताछ की तो उसने स्वीकार कर लिया कि मैं अपने पति को रास्ते से हटाना चाहती थी। इसीलिए उसने अपने मायके आने के बाद अपने प्रेमी से संपर्क किया तथा घर से निकलते समय उसे बताया कि हम अब निकल गए हैं। इसी दौरान रास्ते में उसके प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के पति को दुनिया से विदा कर दिया। बगदरा चौकी में पदस्थ एएसआई परमहंस पांडेय ने बताया कि महिला ने ही अपने प्रेमी व उसके एक साथी के साथ मिलकर पति की हत्या करवाई है।