December 22, 2024

आधी रात को भड़की आग, झोपड़ी में ही जलकर में गया दादा और दो पोती
शिवपुरी। जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में बीती रात एक झोपड़ी में आग लग जाने से तीन लोग जिंदा जलकर मर गए। जिसमें एक दादा व दो पोती शामिल हैं। फायर ब्रिगेड की मदद से एक घंटे में आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक तीनों जान चली गई थीं।
ज्ञात रहे कि देश में हर गरीब परिवार के सिर पर 2021 तक छत होगी। यह दावा केंद्र में सरकार बनाते समय वर्ष 2014 में किया गया था। अगर यही वायदा पूरा हो जाता, तो बैराड़ में यह तीन जान नहिं जातीं।
शिवपुरी के बैराड़ थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा गांव में शनिवार की रात में झोपड़ी में आग लगने से गांव में रहने वाला एक परिवार के तीन सदस्यों की मृत्यु हो गई। झोपड़ी में आग लगने से बुजुर्ग हजारी बंजारा और उनकी दो पोती की मृत्यु हो गई। आग की घटना की सूचना मिलने पर मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे। एडीएम दिनेश शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और अंत्येष्टि सहायता के रूप में मृतक के परिजन को 5- 5 हजार की अंत्येष्टि सहायता राशि प्रदान की है। और तत्काल संबल योजना के तहत भी प्रकरण तैयार किया गया है। जिसमें राहत राशि के चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

इस घटना एक दुखद। पहलू यह भी है कि इस गरीब परिवार को पीएम आवास नहीं मिला था, जिस वजह से यह गरीब परिवार झोपड़ी में रहने को मजबूर था। ऐसे में झोपड़ी ही उनकी चिता बन गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page