जंगल से 60 भैंस हांक ले गए चोर, 15 किमी पैदल जंगल में घूमे ग्रामीण, 53 मिलीं, 7 अभी भी गायब पोहरी के ग्राम आगर्र से चोरी गईं भैंस, बाद में भैंसों की वापसी के लिए मांगते हैं फिरौती
शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा के ग्राम आगर्रा के जंगल से गुरुवार की दोपहर जंगल में करने गईं 60 भैंसों को मवेशी चोर हॉक ले गए। चरवाहों और ग्रामीणों को जब पता चला तो वो समूह की शक्ल में जंगल में 15 किमी तक जब चले, तो चोर ग्रामीणों की भीड़ देखकर भाग गए। गायब हुईं 60 भैंसों में से 53 भैंस तो जंगल में मिल गई, लेकिन 7 भैंसों का पता नहीं चला।
गौरतलब है कि पोहरी के जंगल से लगा हुआ मुरैना विजयपुर का जंगल लगा हुआ है। यही वजह से कि जंगल के रास्ते आए मवेशी चोर ग्राम आगर्रा की जंगल में चरने गई 60 भैंसों को चोर हॉक ले गए। वो तो ग्रामीणों ने तत्काल उनकी खोज कर ली तो 53 भैंस वापस मिल गई। ज्ञात रहे कि मवेशी चोर जंगल से भैंस चोरी करने के बाद उन्हें वापस करने के एवज में उसी तरह की फिरौती मांगते हैं, जैसे डकैत अपहरण के बाद मांगते थे। वो तो शुक्र है कि ग्रामीणों की मेहनत काम कर गई, तो 53 भैंस वापस मिल गई, अन्यथा उन्हें वापस लाने के लिए फिरौती देनी पड़ती। अभी लापता 7 भैंसों की तलाश भी ग्रामीण के रहे हैं, अन्यथा गायब भैंसों की कीमत भी 5 लाख रुपए का नुकसान तो हो ही गया।
जंगल।में हॉक कर ले जाई जा रहीं थीं भैंस
[…] बताकर रौब झाड़ने का प्रयास करते हैं। मध्यप्रदेश की जनता के बीच मामा और भाई जैसे रिश्ते […]