नगरपालिका में एडीएम की जांच हुई पूरी, रोड रेस्टोरेशन सहित कई फाइलें नहीं मिलीं

नगरपालिका में एडीएम की जांच हुई पूरी, रोड रेस्टोरेशन सहित कई फाइलें नहीं मिलीं बोले एडीएम: मैने जांच पूरी करके जिलाधीश को दे दी, अब निर्णय वहीं से होगा

शिवपुरी। नगरपालिका शिवपुरी में हुए गड़बड़झाले की जांच कर रहे एडीएम दिनेशचंद्र शुक्ला ने अपना काम करके रिपोर्ट कलेक्टर को भेज दी। हालांकि उन्हें भी नगरपालिका की कुछ फाइलें नहीं मिल पाईं, जिसमें साढ़े 4 करोड़ की रोड रेस्टोरेशन की फाइल भी शामिल है। जांच रिपोर्ट देखने के बाद अगला स्टेप कलेक्टर को लेना है, साथ इसे वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों को भेजकर राजनीतिक कार्यवाही के लिए सही तथ्य सामने रखने हैं।
शिवपुरी नगरपालिका में नपाध्यक्ष और पार्षदों के बीच चल रहे द्वंद को रोकने के।लिए प्रशासन ने मामले की जांच कराए जाने का निर्णय लेते हुए एडीएम दिनेशचंद्र शुक्ला को कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने जांच अधिकारी नियुक्त किया। एडीएम ने उन सभी शिकायतों की जांच की, जो प्रशासन के समक्ष पार्षदों ने की थी। इसमें प्रमुख शिकायत नगरपालिका ऑफिस से फाइलें गायब होने की थी। इन फाइलों में रोड रेस्टोरेशन (सीवर प्रोजेक्ट में खुदी सड़कों की रिपेयरिंग) की 4.50 करोड़ रुपए की फाइल शामिल थी। यह भारी भरकम राशि वाली फाइल सहित अन्य कामों की फाइल भी एडीएम को नहीं मिली।
सूत्रों की मानें तो वार्ड 33 की दो ऐसी भी फाइल मिलीं, जिसमें इंजीनियर और एई के फर्जी हस्ताक्षर करके 37 और 33 लाख के दो भुगतान निकाले गए। इसके अलावा एक भाजपा नेता के पुत्र के नाम से भी डेढ़ सैकड़ा फाइलें 99 हजार की बनाकर उनका भुगतान भी निकाला गया। सामने यह भी आया कि शहर विकास के लिए आई राशि को ठेकेदार और नपा के जिम्मेदारों ने बिना काम किए सिर्फ जेब भरी हैं।
डीजल की बड़ी खपत की भी चर्चा
नगरपालिका शिवपुरी में हुए घोटालों में डीजल का भी एक बड़ा खेल है। जिसमें कथित तौर पर नपाध्यक्ष की गाड़ी के नाम पर हर महीने 1900 लीटर डीजल की खपत दर्शाई गई। जबकि अध्यक्ष के नाम पर केंद्रीय मंत्री के नजदीकी नेताओं की गाड़ियों में डीजल भरा जा रहा।है। नियमानुसार नपाध्यक्ष को एक महीने में 150 लीटर डीजल खपत की अनुमति है, जिसे ताक पर रखकर 1900 लीटर डीजल खपत की जा रही थी।


नगरपालिका में एडीएम की जांच हुई पूरी, रोड रेस्टोरेशन सहित कई फाइलें नहीं मिलीं

शिवपुरी नगरपालिका कार्यालय के सामने की बदहाली की तरह ही है शहर

 

One thought on “नगरपालिका में एडीएम की जांच हुई पूरी, रोड रेस्टोरेशन सहित कई फाइलें नहीं मिलीं”
  1. […] शिवपुरी। जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के ग्राम जरिया के कुएं से गुरुवार की सुबह एक महिला व उसके दो मासूम बच्चों के शव पुलिस ने निकलवाए। मृतका का पति अपने साले और साडू के साथ गिर्राज जी की परिक्रमा लगाने गया था, जिसे पुलिस ने सूचना देकर पूरा मामला बताया। पुलिस ने श्वान का पोस्टमार्टम करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बैराड़ के ग्राम जरिया में आज सुबह उस समय सनाका खींच गया, जब गांव के कुएं में एक महिला व दो बच्चों की लाश पड़ी होने की सूचना मिली। तत्काल पुलिस को सूचना देकर लाशों को बाहर निकलवाया गया। मृतका की पहचान पिंकी बघेल (28), उसकी बेटी रुचिका (4) एवं 8 आह के बेटे आनंद के रूप में हुई। मृतका और उसके बच्चों की पहचान होते ही उसके पति से पुलिस ने संपर्क किया। मृतका के पति रामनिवास बघेल ने बताया कि मैं अपने साले और साडू के साथ गिर्राज जी परिक्रमा लगाने गया था, और लौटने में रात हो जाने की वजह से साले के घर ही रुक गया था। सूचना मिलते ही रामनिवास भी गांव आ गया। उसने बताया कि दो दिन पहले उसकी अपनी पत्नी पिंकी से बात हुई थी, जिसमें महिला ने अपने पति से मेकअप का सामन ले आने की बात कही थी। रामनिवास का कहना है कि मेरी पत्नी का ना तो परिवार में और ना ही आस पड़ोस में किसी से कोई विवाद था। बैराड़ थाना प्रभारी रविशंकर कौशल का कहना है कि हमने फिलहाल तो मर्ग कायम कर।लिया है, लेकिन हम इसमें आत्महत्या, हादसा या फिर हत्या, सभी एंगल से जांच कर रहे हैं। […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page