न्यायालय मोबाइल कोर्ट ने की वाहनों की चेकिंग, तीन सवारी, बिना हेलमेट पर किया चालान

न्यायालय मोबाइल कोर्ट ने की वाहनों की चेकिंग, तीन सवारी, बिना हेलमेट पर किया चालान

शिवपुरी। शहर में ध्वस्त ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने का बजाए आमजन पर ही कार्यवाही की जा रही है। रविवार को न्यायालय की मोबाइल कोर्ट ने तीन सवारी दुपहिया वाहनों के अलावा बिना हेलमेट पर चालानी कार्यवाही की।
आज 13 जुलाई को ग्वालियर बायपास पर न्यायालय द्वारा मोबाइल कोर्ट लगाया गया, जिसमें सुश्री रिचा सिंह राजावत जेएमएफसी एवं निहारिका सिंह व्यास जेएमएफसी उपस्थित रहीं। न्यायालय द्वारा ग्वालियर बायपास चेकिंग स्थल पर ही बिना हेलमेट, तीन सवारी, ओवरलोडिंग, बिना नंबर प्लेट वाले 23 वाहनों पर कार्रवाई कर 14800 रुपए समन शुल्क वसूला गया। साथ ही 8 वाहन, जिन्होंने जुर्माना नहीं करवाया, उन्हें जप्त कर न्यायालय में पेश किया जाएगा। जिसमें एक 16 साल का नाबालिक बच्चा कुलदीप रावत s/o अशोक रावत निवासी नमोनगर भी है, जो तीन सवारी बिठाकर वाहन चल रहा था, उसका भी वाहन जप्त किया गया है एवं न्यायालय में पेश किया जा रहा है। इस चेकिंग के दौरान यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव, सूबेदार नीतू अवस्थी ,सूबेदार प्रियंका घोष ,यातायात थाने का बल एवं कोतवाली थाने का बल मौजूद रहा।
ट्रैफिक नियमों का पालन करना तो वाहन चालकों को करना चाहिए, तथा इनका पालन करवाने में ट्रैफिक पुलिस के साथ न्यायाधीश की चेकिंग तो समझ आती है, लेकिन शहर में हर दिन लगने वाले जाम से होने वाली परेशानी को दूर करने की जिम्मेदारी किसकी है। जो ट्रैफिक अधिकारी और कर्मचारी आज न्यायाधीशों के साथ चेकिंग में मौजूद रहे, वो अन्य दिनों में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने की बजाए नाकों पर खड़े होकर ट्रैफिक नियमों की दुहाई देकर वसूली करते हैं। यदि न्यायाधीशगण कभी शहर के ट्रैफिक प्वाइंटों का भी ओचक निरीक्षण कर लें, तो ट्रैफिक व्यवस्था पटरी पर आ सकती है, अन्यथा जो चल रहा है, वो चलता ही रहेगा।

न्यायालय मोबाइल कोर्ट ने की वाहनों की चेकिंग, तीन सवारी, बिना हेलमेट पर किया चालान

नाबालिग बच्चे दुपहिया वाहन पर तीन सवार होकर निकले तो न्यायाधीश ने रोका

One thought on “न्यायालय मोबाइल कोर्ट ने की वाहनों की चेकिंग, तीन सवारी, बिना हेलमेट पर किया चालान”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page