खनिज विभाग व प्रशासन ने जब्त किए अवैध फड़ व ट्रेक्टर ट्रॉली
शिवपुरी। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के निर्देशान अवैध उत्खनन पर कार्यवाही के लिए खनिज निरीक्षक द्वारा तहसील कोलारस एवं करैरा क्षेत्र का भ्रमण किया गया! भ्रमण के दौरान तहसील कोलारस में अवैध फड संचालको के विरूद्ध कार्रवाई की गई है।
कोलारस में पहलवान धाकड़ के अवैध भंडारण स्थल से खनिज लोडर ट्रैक्टर एवं अर्पित जैन पुत्र शिकर चंद जैन के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये फड से अवैध परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त किया गया है। दोनों वाहनों को पुलिस थाना कोलारस की सुरक्षा में रखा गया है।
इसके अलावा तहसील करैरा में अवैध मुरम उत्खनन और परिवहन पर कार्यवाही करते हुये संतोष पुत्र रघुवर दयाल जाटव निवासी पुलिस थाने के सामने करैरा का एक वाहन ट्रैक्टर ट्रॉली मुरूम खनिज का अवैध परिवहन करते हुए रोड से जप्त किया गया जिसकी सूचना मिलते ही अवैध उत्खनन स्थल टीला, लोढनपुरा-श्योपुरा रोड करैरा से अवैध उत्खनन कर्ता द्वारा जे.सी.बी. मशीन मौके से भगा ले गया। ट्रेक्टर ट्रॉली को पुलिस थाना करैरा की सुरक्षा में रखा गया है एवं अवैध उत्खनन कर्ता पर उत्खनित खनिज मुरूम की पैमाईस कर प्रकरण दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है।