शिवपुरी। आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोलारस थाना क्षेत्र में हाइवे स्थित उत्सव वाटिका के सामने अभि ट्रेडर्स की दुकान में शराब के नशे में धुत होकर ट्रैक्टर चालक ने तेज रफ्तार में ट्रैक्टर घुसा दिया। जिसमें दुकान पर खड़ी कई बाईकों को चकनाचूर कर दिया। यह तो शुक्र है कि कोई व्यक्ति चपेट में नहीं आया, वरना जान नहीं बच पाती।
आज दोपहर में उत्सव वाटिका के सामने से शराब के नशे में तेज रफ्तार में ले जा रहे ट्रैक्टर चालक ने एक कार को बचाने के फेर में अभि ट्रेडर्स की दुकान में ट्रैक्टर घुसा दिया।
ट्रैक्टर दुकान में सामान की खरीदारी करने वाले ग्राहक कललु बैडांरी की बाइक दुकान के बाहर खड़ी हुई थी, अचानक तेजी से आए ट्रैक्टर ने गाड़ी के ऊपर चढ़ा दिया जिससे गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं दुकान पर खड़े जसवंत सिंह निवासी ग्राम सेमई, मामूली घायल हुए हैं। जसवंत ने बताया कि हम दूध बेचने आते हैं, पशुओं को खिलाने के लिए पशु आहार लेने के लिए दुकान पर खरीदारी करने गए थे, मेरी गाड़ी बाहर रखी हुई थी अचानक एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर घुस आया। जिससे मेरे हाथ और पैरों में चोटें आई हैं। ट्रैक्टर को कड़ी मशक्कत से पुलिस अमले ने दुकान से बाहर निकाला। कोलारस पुलिस ने मामला विवेचना में ले लिया।