नाबालिग दोस्त न ही दिया मौत का तोहफा, लड़की से बात करने की भी चर्चा
शिवपुरी। शिवपुरी शहर में मंगलवार को हुई छात्र मिलन धाकड़ की हत्या के मामले का आज पुलिस ने खुलासा कर दिया। जिसमे हत्या करने वाला नाबालिव आरोपी छात्र न केवल मृतक का दोस्त था, बल्कि वो मौत देने से पहले, उसके साथ ही स्कूटी पर पीछे बैठकर गया।
पुलिस के अनुसार छात्र मिलन धाकड़ की हत्या उसके ही नाबालिक दोस्त ने मामूली विवाद के चलते अंजाम दी थी । आरोपी दोस्त मृतक छात्र को बड़ोदि क्षेत्र ले गया था और मौका पाकर पत्थर पटक पटक उसकी हत्या कर दी थी ।ज्ञात हो कि बीते रोज मंगलवार की सुबह घर से स्कूल जाने के लिए निकला छात्र मिलन धाकड़ बड़ोदि क्षेत्र में गम्भीर घायल अवस्था मे मिला था ,ओर जबतक उसको अस्पताल पहुचाया गया तबतक उसकी मौत हो गयी थी
मृतक व आरोपी छात्र एक ही कोचिंग में पड़ते थे, जबकि उनके स्कूल अलग थे। इसमे आरोपी के रिश्तेदार की लड़की से बातचीत करने और उसे ऐसा करने से रोकने की भी चर्चा दबी जुबान चल रही है। आज हत्या के विरोध में शिवपुरीं शहर में विरोध प्रदर्शन भी हुआ। पुलिस ने आरोपी नाबालिग को राउंडअप कर लिया।
शानदार बेहतरीन
बहुत ही ज्वलंत मुद्दा है जय हिन्द