आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत 28 को कल्याणी धर्मशाला शिवपुरी में लगेगा शिविर
शिवपुरी। शरीर के विभिन्न हिस्सों में व्याप्त 40 प्रकार के ऐसे रोग जिनमें सर्जरी की नितांत आवश्यकता है, तो वह बिल्कुल निःशुल्क कराई जा सकती है। इसके लिए कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी के विशेष प्रयासों से भारतीय रेडक्रास सोसायटी एवं स्वास्थ्य विभाग जिला शिवपुरी के संयुक्त तत्वाधान में 28 नबम्वर को सुबह 11 बजे से स्थानीय राजमाता विजयाराजे सिंधिया परिसर कल्याणी धर्मशाला अस्पताल चौराह शिवपुरी पर निःशुल्क परीक्षण एवं सर्जरी हेतु चिन्हाकन शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में भोपाल के लाहोटी हॉस्पीटल से विशेषज्ञ चिकित्सक रोगियों का परीक्षण करेंगे।
भारतीय रेडक्रास सोसायटी के उपाध्यक्ष आलोक एम इन्दौरिया एवं सचिव समीर गांधी ने बताया कि शिवपुरी जिले में बडी संख्या में विभिन्न रोगों से ग्रसित ऐसे रोगी हैं। जिनकी सर्जरी कराए जाने की आवश्यकता है, लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह सर्जरी नही करा पा रहे है और दिन प्रतिदिन कष्ट भोगते हुए जीवन यापन कर रहे हैं। ऐसे रोगियों का कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार सहारा बनने भारतीय रेडक्रास सोसायटी तत्पर हुई है वह स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में निरंतर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर रही है। इसी दिशा में 28 नबम्वर को आयोजित होने वाला निःशुल्क परीक्षण एवं सर्जरी हेतु चिन्हाकन शिविर है । जिसमें कैंसर, हडडी एवं जोड रोग, गुदा एवं मूत्र रोग, स्तन में गांठ, पित्त की थैली में पथरी, कटे तालू होंठ, लैट्रिग बाथरूम के द्वार न बनना, जल जाने के कारण त्वचा का खराब होना जैसी अनेकानेक स्वास्थ्य समस्याएं है जिनका आपरेशन कराए जाने की आवश्यकता है। इन सभी स्वास्थ्य समस्याओं ंमें आयुष्मान कार्ड धारी रोगियों की निशुल्क सर्जरी कराई जावेगी। इसके अतिरिक्त शिविर स्थल पर आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की सुविधा भी प्रदान की जावेगी तथा सर्जरी के लिए चिन्हाकित रोगियों को शिवपुरी से भोपाल तक जाने व लौटकर आने की निःशुल्क परिवहन व्यवस्था, सर्जरी के पूर्व व दौरान निःशुल्क रेडियोलॉजी एवं पैथलॉजी जांच, निःशुल्क सर्जरी, निःशुल्क दवाओं सहित रोगी व अटेंडर को निशुल्क भोजन का प्रबंध किया गया है।
ऐसे लोगों की होगी आयुष्मान योजना से सर्जरी
आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत इन रोगों की होगी निःशुल्क सर्जरी
बच्चों के लिए निःशुल्क सर्जरी-कटे तालू होंट, लैट्रिन व पेशाव के द्वार न बनना, टेडे मेडे पैर, हर्निया, अंडकोष में सूजन, लिंग की चमडी का चिपका होना, पिताश्य की पथरी, जलने से त्वचा का चिपकना
बडों के लिए निःशुल्क सर्जरी-ः जोडों का कैंसर, मुंह का कैंसर, आहर नली का कैंसर, आंतो का कैंसर, बच्चेदानी का कैंसर, पेट का कैंसर, पेशाब की थैली का कैंसर, प्रोस्टेड कैंसर, आंख-नाक-कान का कैंसर, हडडी का कैंसर, श्वांस नली का कैंसर, थाईराईड कैंसर, कूल्हे एवं घुटने का प्रत्यारोपण, पुरानी राड या प्लेट निकालने का आपरेशन, घुटने का आपरेशन, गुर्दे की पथरी, मूत्र नली की पथरी, पेशाब की थैली एवं नली (प्रोस्टेड) का आपरेशन, पित्त की थैली की पथरी, आंचल में गांठ, अंडकोष में सूजन, पित्त की नली में ब्लोकेज, बवासीर का आपरेशन, जलने के कारण त्वचा चिपकने या सुकडने का आपरेशन, शुगर या लेटे रहने के कारण होने वाले धाव, शरीर में किसी भी प्रकार की गठान के आपरेशन आयुष्मान भारत योजना के पात्र हितग्राहियों के किए जाऐगे।
आपरेशन कराने की तैयारी के साथ आएं और दस्तावेज साथ लाएं
भारतीय रेडक्रास सोसायटी एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित शिविर में आने वाले रोगी इस तैयारी के साथ आएं कि उनका चयन यदि सर्जरी के लिए किया जाएगा तो तत्काल सर्जरी के लिए भेजने की व्यवस्था भी की गई है। इसलिए दैनिक उपयोग की सामग्री, कपडे के साथ आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, समग्र आईडी, 3 फाटो ग्राफ, बच्चा रोगी होने पर माता पिता के आधार कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड साथ में लेकर आवें।