बोर से पानी लेने पर हुआ विवाद, सुभाषपुरा के इंदरगढ़ गांव में हुई घटना
सरपंच पुत्रों व परिवार पर हत्या का आरोप
शिवपुरी। जिले के सुभाषपुरा थाना अंतर्गत ग्राम इंदरगढ़ में मंगलवार शाम एक दलित युवक की लाठियों से पीट – पीट कर निर्मम हत्या कर दी। इस दौरान कुछ महिलाएं भी मौके पर खड़ी होकर इस घटना को देख रहीं थी।
बताते हैं कि खेत पर बोर से पानी लेने के विवाद पर गांव के सरपंच पुत्रों व उसके परिवार के लोगों ने लाठियों से पीट-पीट कर युवक को मौत के घाट उतार दिया।परिजन युवक को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति है, वही देर रात तक पुलिस इस मामले में अभी एफआईआर दर्ज नही कर पाई है। आरोपियों की संख्या कम व ज्यादा होने के फेर में एफआईआर में देरी हो रही है।
पुलिस के मुताबिक नारद जाटव(28) निवासी ग्राम दौरार थाना मोहना जिला ग्वालियर कुछ दिन पूर्व अपनी मामी विद्याबाई जाटव के घर ग्राम इंदरगढ़ थाना सुभाषपुरा रहने आया था। विद्याबाई ने गांव के सरपंच पदम धाकड़ के खेत में लगे बोर से अपनी जमीन के लिए कनेक्शन ले रखा था। मंगलवार की शाम करीब 5 बजे बोर से पानी लेने को लेकर नारद का सरपंच पदम धाकड़ के बेटो निक्की,मोहर पाल, भतीजे अंकेश व अन्य से विवाद हुआ तो पहले नारद ने किसी से कुछ बोल दिया। इसी बात पर से धाकड़ परिवार के लोगों ने नारद को खेत में लिटाकर उसकी लाठियों से जमकर मारपीट की और उसे तब तक मारते रहे जब तक वह मरणासन्न न हो गया। बाद में नारद के परिजन उसको लेकर मेडिकल कॉलेज शिवपुरी आए और यहां पर डॉक्टरों ने नारद को मृत घोषित कर दिया। इधर नारद की मौत के बाद परिजन व अन्य लोग मेडिकल कॉलेज में हंगामा करने लगे तो कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड़ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। रात 9 बजे तक इस मामले में एफआईआर नही हो पाई है। परिजन कभी आरोपियों की संख्या 6 तो कभी 8 बता रहे है। इसी कारण से एफआईआर में देरी हो रही है। टीआई राठौड़ का कहना है कि जब परिजन एफआईआर के लिए सहमत होंगे, तब एफआईआर की जाएगी। इधर सुभाषपुरा थाना प्रभारी राजीव दुबे आरोपियों की तलाश में जुट गए है।