शिवपुरी। जिले की खनियाधाना तहसील के ग्राम जंगीपुरा में स्थित वेयर हाउस की गुरुवार को।जांच की गई। जिसमें 700 क्विंटल गेहूं खराब मिला है। उक्त खराब गेहूं की शिकायत मिलने पर कलेक्टर ने उसकी जांच कराई है।
जिले के। खोड और तिधारी में राशन की दुकान से बांटा गया गेहूं खराब होने।की शिकायत जब कलेक्टर रविंद्र चौधरी तक पहुंची, तो उन्होंने फूड विभाग की प्रभारी डिप्टी कलेक्टर ममता शाक्य और एसडीएम पिछोर शिवदयाल धाकड़ ने पानी टीम के साथ वेयरहाउस की जांच करवाई तो उसमें 700 क्विंटल गेहूं अमानक मिला। इस खराब गेहूं को वेयर हाउस में रखे दूसरे गेहूं से अलग करवा दिया गया। साथ ही जिन राशन की दुकानों पर यह खराब गेहूं पहुंच गया है, उसे भी वापस मंगवाया जा रहा है। वेयर हाउस में खराब गेहूं कैसे और केबी आया, इस मामले।की भी जांच की।जा रही।है।
