मऊरानीपुर का लोहार कच्चा माल ले जाकर हथियार बनाकर दे जाता था आरोपी को, हथियारों की करता था सप्लाई
शिवपुरी। जिले पिछोर थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए आरोपी रामकेश लोधी से 2 अधिया 315 बोर एवं 2 कट्टा 315 बोर व 01 जिन्दा राउन्ड कुल कीमती 40100/- रुपए की जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में अवैध हथियार के आरोपियों पर की गई कार्यवाही के क्रम में थाना पिछोर पुलिस द्वारा दिनांक 19.05.25 को मुखविर सूचना पर से द्वारका कुण्डलपुर रोड पर जंगल के रास्ते से आरोपी रामकेश लोधी पुत्र बद्रीप्रसाद लोधी निवासी ग्राम कुण्डलपुर चौकी हिम्मतपुर थाना पिछोर के कब्जे से अवैध रूप से ले जाते हुए 02 अधिया हाथ निर्मित देशी 315 बोर की एवं 02 देशी कट्टे एवं 01 जिन्दा राउन्ड कुल कीमती 40 हजार 100/- रूपये के जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 294/25 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना में आरोपी रामकेश लोधी का न्यायालय से पीआर लिया जाकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि आका उर्फ आकाश लौहार निवासी मऊरानीपुर उ.प्र. को मैं अपने जंगल के कुँए पर बुलाता था वह हथियार बनाने का सामान लेकर आता था जो अधिया कट्टा बनाकर अपना सामान लेकर चला गया है जिसके संबंध में आरोपी से लगातार पूछताछ कर पता करने के प्रयास जारी है।
इनकी रही भूमिका – थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई एंव उनकी टीम उनि अजय कुमार मिश्रा, सउनि दीन दयाल शर्मा, आर. अरूण मेवाफरोस, आर. देशराज गुर्जर, आर. जितेन्द्र गुर्जर, आर. राघवेन्द्र पाल की सराहनीय भूमिका रही है।