शिवपुरी जिले की कोलारस मंडी में शुक्रवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब वहां एक नागिन निकल आई। नागिन के निकलते ही मण्डी के कर्मचारी सहित किसान काम बन्द करके खुद को सुरक्षित करते रहे। इस दौरान दो घण्टे तक मंडी में कामकाज बन्द रहा।
शिवपुरी जिले की कोलारस मंडी म3 आज सुबह सभी कामकाज सामान्य चल रहा था कि इसी बीच एक नागिन वह्नां काम करने वालों को नजर आ गई। चूंकि नाग से अधिक नागिन खतरनाक होती।है, इसलिए मंडी में मौजूद किसानों से लेकर मंडी कर्मचारी भी इधर-उधर होकर नागिन से बचने लगे। इस दौरान नागिन को पकड़ने के लिए रेस्क्यू टीम को बुलाया गया, तो वहीं मंडी में मौजूद लोग भी नागिन पकड़ने का इंतजार करते रहे। जब रेस्क्यू टीम वहां पहुंची और जब उसने नागिन को।पकड़ा, तब मंडी में कामकाज शुरू हो सका।