December 23, 2024

दशहरा पर्व पर क्षत्रिय समाज की 200 मीटर की दूरी पर इकठ्ठा हुए दो ग्रुप
शिवपुरी शहर में आज दशहरा पर्व होने के वजह से क्षत्रिय समाज ने भव्य जुलूस निकाला, लेकिन समाज के लोग दो ग्रुप में बंटे रहे। महज 200 मीटर की दूरी पर दो जगह इकठ्ठा हुए क्षत्रियों में विघटन की वजह से शिवपुरी में पिछले 5 दशक से पंजाबी समाज के लोग रावण दहन कर रहे हैं।
आज शिवपुरीं शहर में निकलने वाले क्षत्रिय समाज के चल समारोह के लिए समाज के कुछ लोग दोपहर 12 बजे सिध्देश्वर मंदिर गेट के सामने इकठ्ठा हुए, तो वहीं महज 200 मीटर दूर चिंताहरण मंदिर पर क्षत्रिय समाज के लोग अधिक संख्या में मौजूद थे। चिंताहरण वाले क्षत्रिय समाज के ग्रुप में समाज की वो बालिकायें भी शामिल रहीं, जो अस्त्र-शस्त्र चलाने में निपुण हैं।
समाज में बने इन दो ग्रुपों में से एक के अध्यक्ष रघुराज सिंह वैश्य बने हुए हैं, जबकि दूसरे ग्रुप में एसकेएस चौहान अध्यक्ष बने हुए हैं। समाज के ही एडवोकेट व वैश्य ग्रुप के साहब सिंह कुशवाह का कहना है कि समाज मे अभी कोई जिलाध्यक्ष नहीं है, इसलिए यह चल समारोह आयोजन समिति निकाल रही।है। समाज मे विघटन की वजह से ही पिछले 50 वर्षों से शिवपुरी में रावण दहन पंजाबी समाज के लोग कर रहे हैं।
एकजुट हो समाज, तो बढे ताकत
क्षत्रिय समाज के लोग जिन दो ग्रुपों में शामिल हैं, उनमें कई लोग बहुत सक्षम भी हैं। यदि यह सभी एकजुट हो जाएं, तो न केवल उनकी ताकत बढ़ेगी, बल्कि समाज के जरूरतमंद साथियों का बेहतर सहयोग कर सकेंगे। हालांकि समाज के लोगों ने पिछले समय में कुछ अच्छे सामाजिक कार्य भी किए हैं।

सिध्देश्वर मंदिर गेट पर इकठ्ठा क्षत्रिय समाज के।लोग दशहरे की तैयारी में
चिंताहरण मंदिर पर क्षत्रिय समाज का दूसरा ग्रुप, जो महज 200 मीटर पहले ग्रुप से दूर है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page