मैरिज गार्डन की जल निकासी न होने से कॉलोनी में भर रहा पानी
शिवपुरीं शहर के वार्ड क्रमांक 25 में आने वाली गुलशन कॉलोनी में रहने वाले परिवार बेहद परेशान हैं। कॉलोनी की उबड़-खाबड़ सड़कों में जलभराव होने से मच्छरों की भरमार हो गई, तथा कॉलोनी के लोग बीमार हो रहे हैं। मैरिज गार्डन की जल निकासी न होने से उसका पानी कॉलोनी में भरा रहता है। शहर में पहले से ही ड़ेंगू का प्रकोप है, ऐसे में कॉलोनी के लोग बुखार से पीड़ित हैं। महत्वपूर्ण बाग यह है कि उक्त वार्ड की पार्षद शहर की प्रथम नागरिक यानि नपाध्यक्ष हैं।
कॉलोनी में रहने वाली अंजुम ने बतया कि मैं टीचर हूँ और दुपहिया वाहन से आते-जाते समय दो बार गिरकर चोटिल हो चुकी हूं। पढ़ने आने वाले बच्चे आए दिन गिरकर घायल हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि जलभराव होने एवं नालियों में मलबा भरा होने से मच्छरों की भरमार है, कचरा गाड़ी भी नहीं आती।
कॉलोनीवासी नसीमा बानो का कहना है कि मेरी बेटी पिछले एक माह से बीमार है, उसे तेज बुखार आ रहा है। आज साइकिल चलाते समय बेटा भी गिरकर चोटिल हो गया। महिलाओं का कहना है कि हमने कई बार नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा को अपनी समस्याएं बताईं, लेकिन वो हर बार आश्वासन दे देती हैं।
मैरिज गार्डन की जल निकासी नहीं
इस कॉलोनी के एक कॉर्नर पर रामराजा गार्डन है, जिसकी जल निकासी के पाइप इसी कॉलोनी में खुले हैं। हर रोज धुलाई के बाद पानी कॉलोनी में ही भरा रहता है। जिसके चलते बरसात खत्म होने के बाद समस्या उसी मौसम की बनी हुई है।