शिवपुरी जिले के पिछोर नगर से 5 किमी दूर शिवपुरी रोड पर जराय गांव के पास मंगलवार की शाम एक चलती हुई बाइक में एकाएक आग लग गई।
बाइक में आग लगते देख बाइक सवार अपनी जान बचाकर भागा। देखते ही देखते बाइक जलकर खाक हो गई। बड़ौरा उत्तर प्रदेश का रहने वाला एक व्यक्ति अपनी बेटी के घर भोंती गांव जा रहा था, कि तभी अचानक बाइक से धुआं निकलने लगा। बाइक में पीछे एक महिला भी बैठी थी। बाइक में से आग की लपटें निकलती देख बाइक चालक व महिला ने सूझबूझ से अपनी जान बचाई। आग लगने की वजह स्थानीय लोगों की भी समझ नहीं आई, क्योंकि अब न तो गर्मी का मौसम है और न ही बाइक इलेक्ट्रॉनिक है।