शिवपुरी। श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा में उपचुनाव होने की वजह से पडौसी जिले शिवपुरी के उन गनव की शराब दुकाने 3 दिन बन्द रहेंगी, जो विजयपुर के नजदीक हैं।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा आदेश जारी किया गया है। जिसके तहत जिला श्योपुर की विधानसभा क्षेत्र 02-विजयपुर से लगे जिला शिवपुरी के सीमावर्ती क्षेत्रों में 03 कि.मी. की परिधि में 11 नवम्बर सोमवार को समय सायं 6 बजे से 13 नवम्बर बुधवार को मतदान की समाप्ति तक मदिरा की बिक्री पर प्रतिबंध लगाते हुए शुष्क दिवस घोषित किया गया है।
इस अवधि में जिला श्योपुर की विधानसभा क्षेत्र 02-विजयपुर से लगे जिला शिवपुरी के सीमावर्ती क्षेत्रों में 03 किमी की परिधि में स्थित समस्त कंपोजिट मदिरा दुकाने, देशी/विदेशी मदिरा मद्य भाण्डागार तथा एफ.एल-2, 3, 6, 7 दुकानें बंद रहेंगी तथा किसी भी प्रकार की मदिरा का धारण, परिवहन, क्रय, विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।