मिष्ठान विक्रेताओं की दुकानों से 15 घरेलू सिलेंडर जब्त, 25 किग्रा मिठाई की नष्ट
शिवपुरी। शहर सहित जिले में त्योहार के दौरान न केवल मिलावटी खाद्य सामग्री बेची गई, बल्कि माधव चौक की एक दुकान की मिठाई में तो जिंदा इल्लियां निकलीं। मिलावटी सामग्री बिकने के बाद 7 नवंबर को प्रशासन व नपा की संयुक्त टीम ने शहर के मिष्ठान विक्रेताओं की चेकिंग में 15 घरेलू सिलेंडर जब्त किए, जबकि 25 किलो अमानक मिठाई नष्ट करवाई। यदि ऐसी जांच त्योहार से पहले होती तो आम जनता मिलावटखोरी से बच जाती।
आज दोपहर से शुरू हुई इस जांच में जिन प्रतिष्ठानों की जांच हुई उनमें प्रेम स्वीट्स व न्यू मधुरम, लक्ष्मी मिष्ठान, बंसल पेठा, यादव मिष्ठान माधव चौक, विजय गुर्जर स्वीट्स व सीताराम कचौड़ी, दमामू पहलवान स्वीट्स कस्टम गेट, लक्ष्मी मिष्ठान कमलागंज,बालाजी मिष्ठान व नानी नाश्ता प्वाइंट ग्वालियर बायपास, यादव मिष्ठान, मित्तल मिष्ठान, आंनद दुश डेयरी व स्वीट्स, गोयल स्वीट्स अस्पताल चौराहा, जय गोपालजी मिष्ठान, श्रीराम होटल, पंडितजी होटल पोहरी रोड, अशोक मिष्ठान, राजकपूर जैन मिष्ठान बजरिया मोहल्ला, वीरेंद्र स्वीट्स, कृष्ना मिष्ठानव जय माँ मिष्ठान पुरानी शिवपुरी, शिवहरे स्वीट्स व दौलतराम यादव मिष्ठान फिजिकल रोड, सेसईवाला मिष्ठान व डेयरी एवं श्री कृष्णा मिष्ठान की चेकिंग टीम ने की।
कार्रवाई के दौरान शहर के मिष्ठान विक्रेताओं में किसी तरह का डर-भय नहीं था, क्योंकि वो अपना मिलावटी व अमानक माल त्योहार में खपा कर बैठे हैं।