कानपुर कलेक्टर बंगले के पास मिली गायब महिला की लाश
आरोपी की बाइक कलेक्टर बंगला परिसर में, पुलिस जुटी पर्देदारी में
देश मे हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि 4 माह से गाहब महिला एकता की लाश कानपुर उत्तरप्रदेश के कलेक्टर राकेश सिंह के बंगले की दीवार से सटे ऑफिसर रेस्ट हाउस में जमीन के अंदर दफन मिली। इसमे महत्वपूर्ण बात यह है कि महिला की हत्या के आरोपी विमल सोनी की बाइक भी कलेक्टर बंगला परिसर में ही मिली। ऐसे में जबकि गायब महिला की लाश कलेक्टर बंगले जैसी सुरक्षित जगह पर बेरोकटोक दफनाया जा रहा है, तो देश के हालातों के बारे में सोचा सा सकता।है।
गौरतलब है कि कानपुर की महिला एकता बीते 4 माह पूर्व रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गई थी। एकता की पतारसी के।लिए जब उनके पति ने हर सम्भव कोशिश की तो एकता की हत्या करने वाले आरोपी विमल सोनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पकड़ने के बाद जब पूछताछ शुरू हुई तो फिर कानपुर में महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था व आरोपियों को प्रशासनिक संरक्षण की परतें खुलकर सामने आ गईं।
जमीन में से निकला कंकाल, कलेक्टर बंगले में मिली आरोपी की बाइक
एकता की हत्या करने वाले आरोपी विमल सोनी की निशानदेही पर पुलिस ने जब एकता की लाश को तलाशा तो कलेक्टर बगले से लगी दीवार के अंदर ऑफ़सर मेस के परिसर में खुदाई के बाद महिला का कंकाल निकला। इतना ही नहीं एकता की हत्या करने वाले आरोपी विमल की बाइक पिछले लंबे समय से कलेक्टर बगले में ही रखी मिली। कानपुर पुलिस जिस गेट से आरोपी द्वारा कार से लाश को अंदर ले जाने की बात कर रही है, उस गेट की चौड़ाई इतनीं कम है कि उसमे से कार निकल ही नहीं सकती। ऐसे में यह माना जा रहा है कि महिला की लाश को कलेक्टर बंगले के अंदर से ही ले जाई गई।
आरोपों में घिरे कलेक्टर ने रिपोर्टर को भेजा नोटिस
इस पूरे मामले का जब आज तक न्यूज चैनल के रिपोर्टर ने खुलासा किया कानपुर कलेक्टर राकेश सिंह ने रिपोर्टर को ही नोटिस भेज दिया। अभी तक तो मीडिया हाउसों को नेताओं द्वारा अपनी मनमरही से चलाने के आरोप लगते रहे हैं, लेकिन अब तो नौकरशाही भी मीडिया को सच दिखाने से रोकने की हर सम्भव कोशिश कर रहे हैं। इन हालातों में महिलाओं की सुरक्षा के दावे करने वाले नेताओं के दावे व प्रशासन की सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं।