शिवपुरीं क्षत्रिय महासभा जिला शिवपुरी की युवा वीरांगना इकाई एवं हृदय फाउंडेशन शिवपुरी द्वारा शीर बांसखेड़ी की आदिवासी वस्ती में जाकर वस्त्र वितरण किये गए. गांव में पहुंचने पर आदिवासी परिवारो के बच्चे महिलाये एवं वृद्ध महिला पुरुष इकट्ठा हो गए. जँहा उनकी पसंद व नाप अनुसार वस्त्र वितरित किये गए. वस्त्र पाकर बच्चो महिलाओं एवं वरिष्ठ लोगों के चेहरे खिल उठे.वस्त्र वितरण के उपरांत अपना घर आश्रम का विजिट किया गया एवं वहाँ आयोजित अन्नकूट में भाग लिया. इस वस्त्र वितरण कार्यक्रम में एस के एस चौहान लोकेन्द्र सिंह परमार विवेक तोमर कु. अंजली परमारकु वंशिका सिंह तोमर कु प्रज्ञा तोमर कु लक्षणा चौहान कु कुमकुम चौहान कु ऋषिका राजावतआदि शामिल रहे.