पोहरी रोड पर सवारियां भरने के फेर में बसें रोकने से दिन भर लगता है जाम
शिवपुरी में ट्रेफिक प्रभारी की कुर्सी हथियाने के लिए सभी हथकण्डे अपनाए जा रहे हैं, लेकिन शहर की ट्रेफिक व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो पा रहा। पोहरी रोड पर सवारियां बिठाने के फेर में जगह-जगह बसों को रोकने से दिन भर जाम के हालात बनते रहते हैं। इन हालातों को बदलने के लिए न पहले वाले प्रभारी ने कुछ किया और न ही तीसरी बार कमान संभालने वाले साहब कुछ करते नजर आ रहे हैं।
शिवपुरी शहर के पोहरी रोड पर स्थित बस स्टैंड के गेट से बस निकलते ही सड़क पर रुक जाती है, ताकि ऑटो व बाइक से आने वाली सवारियों को चलते-चलते सवार कर लें। इसी प्रयास में बस स्टाफ बस स्टैंड से दुर्गादास राठौर चौराहा यानि घोड़ा चौराहे तक की 100 मीटर की दूरी को तय करने में 4 से 5 बार बस सड़क पर रुकती है। यही स्थिति बस स्टैंड से पोहरी की तरफ जाने वाली बसों की स्थिति रहती है।
स्कूल बसों के साथ जनता भी परेशान
इस रोड पर न केवल रेलवे स्टेशन है, बल्कि तीन बड़े निजी स्कूल भी हैं। जिसमे पढ़ने वाले हजारों बच्चों सहित शहर की जनता भी इस जाम में फंसकर परेशानी को झेल रही है। सोमवार की दोपहर 12 बजे दो यात्री बसें पोहरी नाके की तरफ जाने के लिए सड़क पर खड़ी होकर ट्रेफिक जाम करने के साथ ही सवारियों का इंतजार कर रहे थे। अपरान्ह 1 बजे भी ऐसी ही स्थिति बनी तथा पोहरी की तरफ जाने वाली बस सवरियों के इंतजार में सड़क पर खड़ी थी, जिसके चलते लंबा जाम लगा हुआ था।
वसूली पर फोकस, जनता जाए भाड़ में
ट्रेफिक पुलिस का काम शहर की ट्रेफिक व्यवस्था को बनाए रखने की होती है, लेकिन अपना मूल काम छोड़कर शहर के नाकों पर ट्रेफिक की महिला सूबेदार बाइक सवारों सहित लोडिंग वाहनों के चालान काटने में व्यस्त रहती हैं।
बिना नम्बर की बाइक से हो रहीं लूट
शहर की सीमाओं पर ट्रेफिक वाले वसूली में व्यस्त हैं, और शहर के बीचबीच लुटेरे बिना नम्बर की बाइक पर सवार होकर लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। जबकि ट्रेफिक पुलिस की जिम्मेदारी है कि बिना नम्बर की बाइकों पर कार्रवाई करे, लेकिन उन्हें वसूली से फुर्सत नहीं है, और इधर बदमाश दिन-दहाड़े बिना नम्बर की बाइक से लूट कर रहे हैं।