December 23, 2024

खनियाधाना में किताबों को कबाड़े में बेचने व सिरसौद में स्कूल की ड्रेस शमशान में फेंके जाने पर आक्रोश
शिवपुरी। सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिवपुरी के कार्यकर्ताओं ने जिला परियोजना समन्वयक DPC के कार्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया।
नगर मंत्री विक्रम गुर्जर ने जानकारी देते कहा कि खनियांधाना के पीएम श्री स्कूल में स्कूल की किताबें कबाड़े में बेचने का कृत्य किया गया व विगत दिनों सिरसौद के शमशान में शासकीय स्कूल की ड्रेस कचरे में पड़ी मिली। इस प्रकार जिले भर में शासकीय स्कूल के वंचित विद्यार्थियों के संसाधनों का दुरूपयोग किया जा रहा है, जो कि बाबा साहब के संविधान में प्रदत्त शिक्षा के अधिकारों का हनन है व निंदनीय है। एबीवीपी ने ज्ञापन देकर दोषियों पर कठोर कार्यवाही की मांग की है। अन्यथा की स्थिति में चरणबद्ध आंदोलन चलाने की चेतावनी भी दी है। इस दौरान एबीवीपी के नगर सहमंत्री शिवम शर्मा, टीना झा, मयंक रजक, पीजी कॉलेज अध्यक्ष सूरज गुर्जर, देव शर्मा, रामवीर गुर्जर, लव धाकड़, मोहित वशिष्ठ, रमन शर्मा, अनुज शर्मा, रोहित रजक, मानव यादव, कमल रजक, सुमित माझी, देशराज पाल, राजू पाल, हर्ष शर्मा, कपिल धाकड़, रोहित धाकड़, देवराज यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

डीपीसी कार्यालय का घेराव करते अभाविप के कार्यकर्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page