December 23, 2024

शिवपुरी। गुर्जर समाज द्वारा सोमवार को छत्री रोड पर स्थित रंग महल गार्डन में सांसद एवं केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा बनाए गए सांसद प्रतिनिधियों का स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोलारस विधायक महेंद्र यादव व कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने की।
कार्यक्रम में गुर्जर समाज द्वारा नवनियुक्त सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण सिंह गुर्जर टामकी, हरिओम राठौर, उधम सिंह धाकड़, मनीष अग्रवाल, का शॉल-श्रीफल देकर व माला पहना कर गुर्जर समाज के गणमान्य नागरिकों द्वारा सभी सांसद प्रतिनिधियों का स्वागत व सम्मान किया गया। गुर्जर समाज के गणमान्य नागरिकों व हरवीर सिंह रघुवंशी, धैर्यवर्धन शर्मा, राजेश जैन का भी सम्मान समाज द्वारा किया गया इसी क्रम में समाज के वक्ताओं द्वारा शराबबंदी, मृत्युभोज, शिक्षा, दहेज, आदि विषयों पर भी प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर गुर्जर समाज विकास समिति के अध्यक्ष सरमन सिंह गुर्जर मंगरौनी, अमोल सिंह गुर्जर, जड़ेंल सिंह गुर्जर पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य दंगल सिंह, अमर सिंह कोटिया, कप्तान सिंह सेक्रेटरी, लक्ष्मण सिंह, अवतार सिंह, दशरथ सिंह,छविराम सिंह, कमल सिंह सरपंच, एवरन सिंह, फतेह सिंह,धर्मेंद्र सिंह, रमन बिहारी सरपंच,सालिग्राम सिंह सरपंच, गंधर्व सिंह, बल्लू सिंह, संजय सिंह, गोविंद सिंह,अरविंद सिंह आदि ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी उपस्थित रहे।

गुर्जर समाज के सम्मान समारोह में नवनियुक्त सांसद प्रतिनिधि व अतिथिगण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page