अलसुबह आए प्रभारी मंत्री ने देखी खामियां, कलेक्टर ने भिजवाया प्रस्ताव
शिवपुरी। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने कार्य में लापरवाही पर नगर परिषद करैरा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी पूरन सिंह कुशवाह के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए संभागायुक्त को प्रस्ताव भेजा है!
ज्ञात रहे कि बीते 8 नवंबर को जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा करैरा में औचक निरीक्षण किया गया! इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने नगर परिषद के कार्यों का भी जायजा लिया! नगर परिषद में साफ-सफाई व्यवस्था देखी! इस दौरान सीएमओ करेरा पूरन सिंह कुशवाह बिना किसी सूचना के मुख्यालय से अनुपस्थित पाए गए!
इसके अलावा सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण के लिए भी समीक्षा बैठकों में लगातार निर्देश देने के बाद भी नगर परिषद करेरा क्षेत्र की शिकायतों का संतुष्टि प्रतिशत अत्यंत कम है!
इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे स्वनिधि से समृद्धि योजना अंतर्गत हितग्राहियों की प्रोफाइल कार्य की प्रगति कम, पात्र हितग्राहियों को जनहित की योजनाओं से जोड़े जाने, एनयूएलएम के तहत स्वरोजगार मूलक योजनाओं में कम प्रगति, स्वयं सहायता समूह ग्रुप लोन, बैंक लिंकेज, क्षेत्र स्तरीय संगठन के गठन आदि में अत्यंत कम प्रगति पाई गई है! इसके अलावा शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं जिसमें अभी 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ जनों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं! आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अभियान चलाकर काम करने के निर्देश दिए गए हैं, परंतु सीएमओ करैरा द्वारा आयुष्मान कार्ड अभियान में भी रुचि न लेते हुए कार्य में लगातार लापरवाही बरती जा रही है! इस लापरवाही पर कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने सीएमओ करैरा के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए ग्वालियर संभाग आयुक्त को प्रस्ताव भेजा है।