मृतक को महिला ने लिखा पत्र, परिजनों ने पुलिस को दिया
शिवपुरी। शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ोखरा के बन्द घर के अंदर एक 35 वर्षीय युवक की लाश पुलिस ने निकलवाई। मृतक के गले में फांसी का फंदा लगा था, जबकि मृतक के मुहं से खून निकला था। महत्वपूर्ण बात यह है कि मृतक का जिस घर मे शव मिला, उस घर मे रहने वाली महिला ने ही मृतक के खिलाफ एक साल में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। मृतक के परिजनों ने एक पत्र भी पुलिस को दिया है, जिसमे उस महिला ने मृतक के पक्ष में कोर्ट में बयान बदलने की बात लिखी है।
बड़ोखरा निवासी आवेदक कल्याण सिंह (65) पुत्र तरवरसिंह धाकड उम्र 65 साल निवासी ग्राम बडोखरा ने पुलिस को बताया कि मेरा बेटा बृजेश धाकड उम्र 35 साल नि. बडोखरा, बीते 17 नवंबर की शाम को खेत पर पानी देने गया था, तथा हम लोग घर पर थे। हम लोगों को सोमवार की सुबह करीब 4 बजे हरिवल्लभ धाकड ने बताया कि तुम्हारा लडका बृजेश धाकड, बृजभान धाकड के यहाँ मरा हुआ पडा है।
इसके बाद हम लोग उसके घर पहुंचे तो कमरा के दोनों तरफ के दरवाजे बन्द थे। दरवाजे पर ताले लगे थे, इसके बाद हम लोगों ने पुलिस को फोन किया एवं पुलिस द्वारा शव को बाहर निकाला गया। मेरे लडके बृजेश को बृजभान पुत्र शिवनारायण धाकड ,. हल्कीबाई उर्फ (कृष्णा) पत्नि बृजभान धाकड़,. बलराम पुत्र शिवनारायण धाकड, हरवीर पुत्र अनन्तराम धाकड , लक्ष्मीनारायण पुत्र रघुवीर सिंह धाकड एवंबल्लभ उर्फ (भूरा ) पुत्र गुलाबसिंह धाकड निवासीगण बडोखरा के द्वारा मारा गया है।
मुनेश धाकड पुत्र बाबूलाल धाकड निवासी बडोखरा ने बताया कि मेरे सामने रहने वाले बृजभान के घर रात 2 बजे से लडने झगडने की आवाजें आ रहीं थीं एवं रात के 3 साढ़े 3 बजे के बीच भूरा, लक्ष्मी नारायण, हरवीर आदि घर से निकलते हुए बाहर आ रहे थे एवं लाईट की तेज रोशनी भी थी। पुलिस ने उक्त 6 लोगों के खिलाफ धारा 103(1),3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया।
महिला ने पत्र में मृतक के साथ जताया प्रेम
मृतक के परिजनों ने पुलिस को कृश्णा उर्फ हलकीबाई द्वारा मृतक को लिखा पत्र पुलिस को दिया है। जिसमे महिला ने लिखा है कि मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकती।हूं। कोर्ट में बयान तो मुझे ही देना हैं, मैं तुम्हारे कहे अनुसार ही बयान दूंगी। इस पत्र को भी पुलिस ने जांच में ले लिया है।