शिवपुरी। जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र में गुरिच्छा गांव में रहने वाले 27 वर्षीय पंकज जाटव का शव बीते 27 अक्टूबर को कुएं में पड़ा मिला था। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम करने के साथ ही दुष्प्रेरण का मामला भी दर्ज कर लिया था। हीं परिजन हत्या का मामला दर्ज करने की मांग को लेकर एसपी ऑफिस के सामने धरना दे रहे थे, तथा इसी दौरान एक युवक ने खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया था, जिसे पुलिस ने रोका तथा बोतल छीन ली।
गुरिच्छा गांव में रहने वाले शिक्षक रामप्रकाश जाटव के 27 वर्षीय पुत्र पंकज का शव गनव के कुएं में ही 27 अक्टूबर को मिला था। परिजनों का आरोप था कि पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही भीकू जाटव, मुरारी जाटव, नगरा गांव के ध्रुव परिहार व विष्णु परिहार घर से पंकज को लेकर गए थे, तथा उन्होंने ही उसकी हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया था। पुलिस ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि जांच में जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।