शिवपुरी। जिले के इंदार थाना क्षेत्र के खतोरा में सोमवार को किसानों ने खाद न मिलने व कालाबाजारी के विरोध में देहरदा-ईसागढ़ रोड पर किसानों ने चक्काजाम कर दिया।
गुस्साए किसानों ने बताया कि तीन दुकानों पर खाद मिलने की बात प्रशासन ने कही थी। आज सुबह से किसान खाद के लिए दुकानों पर पहुंचे, लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी। क्योंकि उन दुकानों से रात को खाद वितरित कर दिया। खाद न मिलने से किसान बोबनी नहीं कर पा रहे हैं, जिसके चलते किसान नाराज है। वहीं एसडीएम कोलारस अनूप श्रीवास्तव का कहना है तहसीलदार की मौजूदगी में खाद का वितरण किया गया है, तथा एक दुकान को सील कर दिया है।