सहरिया परिवारों की समस्याएं सुनीं
आधार और आयुष्मान कार्ड के बारे में ली जानकारी
शिवपुरी।/ कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी शनिवार को पोहरी के भ्रमण के लिए पहुंचे। उन्होंने पोहरी के ग्राम दौरानी और महदेवा पंचायत के बाघलोन गांव का भ्रमण किया और सहरिया आदिवासी परिवारों से चर्चा की। आधार कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लगाए जा रहे कैंप के बारे में बताया और आयुष्मान कार्ड से मिलने वाले स्वास्थ्य लाभ के बारे में जानकारी देते हुए पूछा कि आप लोगों में से किस-किस का आयुष्मान कार्ड बना है और कितने लोग अभी शेष हैं। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी। सहारिया हितग्राहियों से पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम आवास, पात्रता पर्ची, स्वास्थ्य सुविधा, जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड और आयुष्मान कार्ड के बारे में जानकारी ली। इसके अलावा गांव में विद्युत और पानी से संबंधित सुविधाओं की चर्चा की।
मौके पर उपस्थित एसडीएम मोतीलाल अहिरवार और जनपद सीईओ से भी चर्चा की और ग्रामीणों की जो समस्याएं थी जनपद सीईओ को निराकरण के निर्देश दिए हैं। ग्राम दौरानी में निर्माण किए जा रहे चेकडैम का भी निरीक्षण किया और गुणवत्ता युक्त कार्य करने के निर्देश दिए हैं।