शिवपुरी जिले के लुकवासा और बदरवास के बीच स्थित पूरनखेड़े टोल प्लाजा पर कर्मचारी के साथ शनिवार की रात रिजौदा रोड पर तीन बदमाशों ने मारपीट कर नगदी व मोबाइल लूट लिया। युवक की पीठ पर लाठियों के निशान स्पष्ट नजर आ रहे हैं।
पूरनखेड़े टोल प्लाजा पर काम करने वाला साखनोर निवासी 22 वर्षीय युवक अंकेश पुत्र विशन लोधी, रात 11 बजे अपनी बाइक से टोल प्लाजा के लिए रवाना हुआ। रात 11.30 बजे जब वो भैंसासुर घाटी के पास पहुंचा, तो वहां पर तीन बदमाशों ने उसे रोक लिया तथा उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। बदमाशों ने पहले तो अंकेश को जमकर पीटा और फिर उसके पास से 720 रुपए v उसका 13500 रुपए का मोबाइल छीन ले गए।
बदमाशों के जाने के बाद अंकेश ने पुलिस को अपने साथ हुए घटनाक्रम की सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।