88 करोड़ के घोटाले में फंसे हुए हैं बैंक के अधिकारी-कर्मचारी
शिवपुरी शहर के कोर्ट रोड स्थित जिलां सहकारी बैंक में रविवार की दोपहर एकाएक आग लग गई। ज्ञात रहे कि इस बैंक की कोलारस शाखा में 88 करोड़ का घोटाला हुआ था। जिसमे बैंक के कई अधिकारी-कर्मचारी संलिप्त होने की वजह से बैंक का रिकॉर्ड जलाने का कुत्सित प्रयास किया गया।
शिवपुरी बैंक में लगी आग साजिश तो नहीं ?, क्योंकि विगत दिवस कलेक्टर की मौजूदगी में हुई वार्षिक आमसभा में सदस्यों द्वारा घोटाले को जोर-शोर से उठाया था। वर्तमान में भी कई घोटाले और भ्रष्टाचार की शिकायतें मय सबूत के पेश की थी। साथ ही आशंका भी व्यक्त की थी कि बैंक में रिकॉर्ड को खुर्दबुर्द करने के लिए आग लगाकर नष्ट किया जा सकता है। सभी सदस्यों के सामने कुछ सदस्यों द्वारा यह बात कलेक्टर को बताई गई थी, इसलिए इस संपूर्ण अग्निकांड की निष्पक्ष एवं उच्च स्तरीय जांच आवश्यक रूप से करना चाहिए। बैंक घोटाले के दोषियों द्वारा शिवपुरी कलेक्टर में लगाई गई आग की तरह ही तो नहीं है यह अग्निकांड कराया गया हो।