December 23, 2024

एडवांस बुकिंग के बीच 24 घण्टे बाद मिल रहे प्राइवेट टैंकर
बरसों से कायम पानी की समस्या: निःशुल्क पानी बांटकर बन गए विधायक
उमस भरी गर्मी के बीच शिवपुरी शहर एक बार फिर टैंकर युग मे वापस चला गया। स्थिति यह है कि प्राइवेट टैंकर वाले पर इतनीं बुकिंग हैं कि वो टैंकर 24 घण्टे बाद ले जा रहा है। जो परिवार टैंकर नहीं ले पा रहे, वो दिन भर खाली बर्तन लेकर पानी की तलाश में भटक रहे हैं। यह हालात तब है, जबकि शहर में अतिरिक्त पानी लाने का जश्न शिवपुरीं विधायक देवेंद्र जैन को माला पहनाकर 3 माह पूर्व मनाया जा चुका है। शहर में यह हालात इसलिए बन गए, क्योंकि 200 करोड़ रुपए वाली सिंध जलावर्धन पुराने पाइप बदलने के फेर में पिछले 10 दिन से बन्द है।
इस शहर में पानी बरसों से इतनीं बड़ी समस्या रही कि गर्मियों में निःशुल्क पानी बांटने वाले विधायक बन गए। उपचुनाव में ढाई साल के शिवपुरीं विधायक रहे वीरेंद्र रघुवंशी इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं। क्योंकि पानी देकर उन्होंने घर-घर में पहचान बना ली थी। इस समस्या को दूर करने के लिए सिंध जलावर्धन योजना 16 साल पूर्व स्वीकृत हुई, लेकिन अफसोस कि 200 करोड़ खर्चने वाली योजना शहर को पानी नहीं दे पा रही। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि योजना लाने का श्रेय लेने के बाद यह भूल गए कि उसके क्रियान्वयन पर भी मॉनिटरिंग करना है। जिसके चलते ठंडे देशों में उपयोग होने वाले प्लास्टिक पाइप डाल दिए गए। इसके लिए निर्माण एजेंसी नगरपालिका से लेकर तत्कालीन विधायक व सांसद तक, जिम्मेदार हैं।
शिवपुरी शहर में यही एक विडंबना है, कि धरातल पर कुछ हो या ना हो, लेकिन उसे लाने का जश्न मनाने में नेताओं के द्वारा कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाती।
ऐसे परेशान हैं लोग
कल्ड सुबह लाऊंगा टैंकर
शहर के सिटी सेंटर कॉलोनी में रहने वाली नीतू के घर मे आज सुबह टंकियाँ में पानी तलहटी पर पहुंच गया। बकौल नीतू, जब टैंकर वाले को फोन लगाया तो उसने बुकिंग अधिक होने की वजह से कल सुबह टैंकर लाने की बात कही। इस दौरान के टैंकर के दाम भी बढ़ गए हैं।
कह रहे लोग: घर को मोड़ा सीएमओ, फिर भी शहर परेशान
औसत के विरुद्ध 160 प्रतिशत बारिश होम के बाद भी पानी के लिए परेशान शहरवासी अब यह भी कहते सुनाई दे रहे हैं कि घर को मोड़ा सीएमओ, फिर भी शहर परेशान। ज्ञात रहे सीएमओ इसी शहर के रहने वाले हैं, और एक बार बातचीत में उन्होंने स्वीकार किया था कि उन्होंने भी कट्टी से पानी भरा है।
2 सैकड़ा वाहनों पर बिंक रहा पानी
शिवपुरी शहर में पानी की इस विकराल समस्या के चलतेआधा सैकड़ा वाटर एटीएम तथा पानी के केम्पर ढोने वाले छोये वाहनों सहित डेढ़ सैकड़ा टैंकर चल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page