शहर में गहराया जलसंकट, सुस्त नपा कर रही टेंडर प्रक्रिया
शिवपुरी शहर की लाइफ लाइन बन चुकी सिंध जलावर्धन योजना की पाइप लाइन बदलने के फेर में 14 दिन से सप्लाई बंद है। इस दौरान गहराने वाले जलसंकट को दूर करने के लिए नपा में टैंकर खरीदी के लिए सांसद ने 60 लाख रूपए की राशि दी। नपा ने अभी तक टैंकर खरीदना तो दूर टेंडर प्रक्रिया भी पूरी नहीं कर पाई।
शहर में पानी की आपूर्ति के लिए नगरपालिका शिवपुरी के पास महज 9 टैंकर हैं, जिनसे 39 वार्डों में पानी पहुंचाना मुश्किल हो रहा है। शिवपुरीं विधायक देवेंद्र जैन का कहना है कि सिंध की सप्लाई रुकने तथा नपा में टैंकरों की कमी को दूर करने के लिए मैंने सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से 60 लाख रुपए मांगे हैं। उक्त राशि आने के बाद अभी तक नपा ने टैंकर नहीं खरीदे, बल्कि अभी टेंडर प्रक्रिया चल रही है।
सिंध की सप्लाई रुकने के बाद से शहर में जलसंकट गहरा गया है। शहरवासी पानी के लिए खाली बर्तन लेकर भटक रहे हैं। नपा के टैंकर अशिकारियों के बंगलो पर टंकियाँ भर रहे हैं, जिसके चलते जनता अभी भी पानी के लिए भटक रहे हैं। जनता को पानी उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी जिस नगरपालिका पर है, वो इतनीं सुस्त है कि अभी तक टैंकर खरीदना तो दूर टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी नहीं कर पाई।