पंजाबी परिषद के चल समारोह ने किय्या शहर भ्रमण
दशहरा पर्व पर आज देर शाम शिवपुरी शहर में राम-रावण का चल समारोह निकला। पंजाबी परिषद द्वारा निकाले गए इस चल समारोह में दो अलग-अलग रथों पर रावण व राम सवार थे, जो युद्ध करते हुए शहर के प्रमुख रास्तों से निकले।
ज्ञात रहे कि दशहरा पर्व पर सिधेश्वर मेला ग्राउंड पर खड़े किए गए 51 फीट ऊंचा रावण का पुतला खड़ा किया गया। इस पुतले का दहन करने से पूर्व आज देर शाम शहर में राम-लक्ष्मण व हनुमान जी एक रात में तथा दूसरे रथ में रावण बना कलाकार शहर में निकले। पूरे रास्ते रावण जहां अट्टहास करता हुआ चल रहा था, तो वहीं राम उस पर लगातार तीर छोड़ रहे थे। शहर में निकले इस चल समारोह को देखने के लिए भी लोग बड़ी संख्या मौजूद रहे। शहर भ्रमण के बाद यह चल समारोह सिध्देश्वर मेला ग्राउंड पहुंचा, जहाँ भगवान राम ने तीर मारकर रावण के पुतले का दहन किया। शहर में दूसरा बड़ा रावण का पुतला 40 फीट ऊंचा काली माता मंदिर के पास दहन हुआ।