December 23, 2024

नहीं हुआ मामला दर्ज, एसडीओपी अनजान, बोबनी के लिए निकाले थे बैंक से रुपए
शिवपुरी जिले के कोलारस थाने में दरोगा द्वारा जहर गटकने का मामला अभी ठंडा नहीं हो पाया कि, अब एक वृद्ध किसान से बदमाश 75 हजार रुपए सरेराह छीनकर ले गए। महत्वपूर्ण बात यह है कि इस मामले से स्थानीय पुलिस सहित खुद एसडीओपी भी अनजान हैं।
कोलारस के सेसई गांव में रहने वाले 75 वर्षीय रमचरण जाटव आज दोपहर 12 बजे मध्यांचल बैंक से 75 हजार रुपए निकालकर सरसों की बुबाई करने की तैयारी करने अपने घर जा रहा था। साइकिल पर सवार किसान जब जैन मंदिर के सामने वाली सड़क से गुजर रहा था, तभी बाइक सवार दो बदमाश आकर रुके, और रामचरण को रोक कर इधर-उधर की बात करने लगे। इसी बीच एक बदमाश ने झपट्टा मारकर किसान की जेब मे रखे 75 हजार रुपए छीन लिए, तथा बाइक पर सवार होकर भाग गए।
घटना के 5 घण्टे बाद भी कोलारस थाना पुलिस ने इसमें कोई मामला दर्ज नहीं किया। पुलिस इसे चोरी बताने का प्रयास कर रही है, जबकि यह सरेआम दिनदहाड़े लूट का मामला है। कोलारस एसडीओपी विजय यादव को तो घटना के बारे में 5 घबते बाद भी पता नहीं था।
लूट दर्ज करने से परहेज कर रही पुलिस
कोलारस में हुई किसान से 75 हजार की लूट के मामले में जहां पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। इसी तरह का एक मामला 2 दिन पूर्व करैरा में हुआ, जहां बस मालिक की मारपीट करके 45 हजार रुपए लूट लिए थे। करैरा थाना पुलिस ने इस मामले में केवल मारपीट का मामला दर्ज किया, रुपए लूटने का कोई जिक्र एफआईआर में नहीं किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page