भारतीय जीवन बीमा निगम एजेंट एसोसिएशन (लियाफी) ने दिया समस्याओं का ज्ञापन
शिवपुरी। भारतीय जीवन बीमा निगम एजेंट एसोसिएशन (लियाफी) द्वारा अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर चरणबद्ध तरीके से शांतिपूर्ण आंदोलन किया जा रहा है। यह आंदोलन 15 अक्टूबर से शुरु होजर निरंतर जारी है।
जानकारी देते हुए एजेंट एसोसिएशन शाखा शिवपुरी के अध्यक्ष उम्मेद सिंह वर्मा,सचिव रईस मोहम्मद कुरैशी संयुक्त अध्यक्ष रिंकू धाकड़ एवं संरक्षक मुकेश जैन एवं के एन गुप्ता ने बताया कि लियाफी द्वारा बीमाधारको एवं अभिकर्ताओं के हितों से संबंधित मांगे जीवन बीमा निगम प्रबंधन से की जा रही हैं, जिनमें मुख्य रूप से बीमा पॉलिसीयों पर बोनस दर में वृद्धि की जाए,बीमा पॉलिसीयों पर जीएसटी समाप्त किया जाए,1अक्टूबर से अभिकर्ता के आर्थिक हितों में कमी की गई है उसे तत्काल वापस लिया जाए, न्यूनतम बीमा राशि को 2 लाख किया गया है उसे पूर्व की भांति एक लाख ही रखा जाए,बीमा पॉलिसी में प्रवेश की आयु घटाकर 50 वर्ष की गई है उसे पूर्व की भांति ही रखा जाए तथा क्लॉ बैक क्लोज लागू नहीं किया जाए जैसी मुख्य मांगे इसमें शामिल की गई है l
इन मांगों को लेकर संपूर्ण भारत के अभिकर्ताऔ द्वारा जीवन बीमा कार्यालय के गेट पर दिनांक 28 अक्टूबर को विरोध प्रदर्शन किया गया l इसी कड़ी में शिवपुरी की शाखा के गेट पर भी भारी संख्या में अभिकर्ता साथी एकत्रित हुए तथा अपनी मांगों के संबंध में विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की गई l . इन समस्याओं से संबंधित ज्ञापन के माध्यम से अभिकर्ता एवं आम जनता के हित में इन मुद्दों को हल करवाने में सहयोग की अपील की गई है तथा दिनांक 10 नवंबर तक सभी प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी यह ज्ञापन दिया जाएगा l पूरे भारत में भारतीय जीवन बीमा निगम के 14 लाख से अधिक अभिकर्ता है, जो आज पूर्ण रूप से उपेक्षित महसूस कर रहे हैं क्योंकि एक बीमा अभिकर्ता समाजसेवी भी होता है जो बीमाधारकों को जीवन बीमा रूपी न सिर्फ सुरक्षा कवच प्रदान करता है, बल्कि उनके सुख-दुख में सदैव तत्पर रहते हुए तथा परिस्थिति व मौसम की परवाह किए बिना उन्हें सदैव उत्तम सेवाएं प्रदान करता है किंतु आज उनके साथ भेदभावपूर्ण एवं उपेक्षापूर्ण व्यवहार किया जा रहा है जो बहुत दुखद है l. इस अवसर पर लियाफी के संयुक्त अध्यक्ष श्री रिंकू धाकड़, उपाध्यक्ष गगन पवन गुप्ता, अबधेश कुशवाह एवं संरक्षक निर्जय जैन, मध्यान भाटिया, सतीश शर्मा, लिआफी समस्त कार्यकारिणी एवं सदस्य अनिल कुमार श्रीवास्तव, कमल किशोर शर्मा, सूरज सिंह कुशवाह, गोपाल कुमार शर्मा, सतीश शर्मा,मुंशीलाल वर्मा,वीरेंद्र धाकड़, परसादी पाल, लव कुश शाक्य,संजय धाकड़,सुरेश कुमार जैन, साहब सिंह शाक्य,पवन श्रीवास्तव, राजेंद्र सिंह कुशवाह मोहर सिंह केवट,दातार सिंह प्रजापति, श्रीमती रीना कोहली, पंकज चिराड माधो सिंह जाटव महेश चंद्र लक्षकार,राकेश कुमार सेन, गिर्राज कुशवाहा करियर एजेंट आदि उपस्थित रहे।