शिवपुरी। शहर की अशोक बिहार कॉलोनी में एक खाली पलॉट में बिजली के खुले टार में उलझकर एक मगरमच्छ मर गया। आसपास के लोगों को पता तब चला, जब मगरमच्छ के सड़ने से दुर्गंध उठी।
अशोक बिहार कॉलोनी में रहने वाले लोगों को गुरुवार की शाम को जब बदबू आई, तो उन्होंने दुर्गंध की दिशा में जाकर देखा, तो वहां पर मौजूद एक खाली प्लॉट में बिजली के नंगे तार में लगभग 6 फीट मगरमच्छ मृत पड़ा हुआ था। चूंकि शिवपुरी शहर के नालों व तालाबों में मगरमच्छ बड़ी संख्या में मौजूद हैं, जो अक्सर रात के अधेरे में रिहायशी कॉलोनियों में घूमने निकल आते हैं। संभवतः अशोक बिहार कॉलोनी में भी यह मगरमच्छ घूमते हुए निकल आया, और बिजली का जोरदार झटका लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताते हैं कि सूचना देने पर भी पार्क की टीम वहां नहीं पहुंची थी।